अनिल अंबानी की कंपनी का ये शेयर बना रॉकेट, 1 साल में 144 प्रतिशत रिटर्न, मालामाल हुए निवेशक
इस कंपनी का साल भर पहले यानी 2024 में 4 जून को 155 रुपये शेयर का का भाव था एक दिन पहले यानी 2025 में 4 जून को उछलकर 380 रुपये पर पहुंच गया है.

Reliance Infra Share Jumps: जानेमाने कारोबारी अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. ये शेयर जहां पिछले छह महीने में 28 प्रतिशत तो वहीं पिछले एक महीने में 51 प्रतिशत और एक हफ्ते में 23 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. बुधवार को इसके शेयर में 11.27 प्रतिशत की उछाल दिखने को मिला. तीन महीने में इस कंपनी के शेयर ने 84 प्रतिशत का निवेशकों को रिटर्न दिया है. रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर बुधार को 380.50 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ. एक समय में ये शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई 385.90 के स्तर पर जाकर बंद हुआ था.
कंपनी का बढ़ा मुनाफा
इस कंपनी का साल भर पहले यानी 2024 में 4 जून को 155 रुपये शेयर का का भाव था एक दिन पहले यानी 2025 में 4 जून को उछलकर 380 रुपये पर पहुंच गया है. यानी एक साल के दौरान इस शेयर ने 144 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है.
कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को बताया गया कि मार्च 2025 में उसका तिमाही पश्चिात लाभ 4,387 करोड़ रुपये का हुआ है, जो पिछले तिमाही के दौरान शुद्ध घाटा के तौर पर 3,298 करोड़ रुपये हुआ था. लेकिन, कंपनी ने अब रक्षा क्षेत्र में एक रणनीतिक साझेदारी की है, जिसने भारत में स्वादेशी गोला-बारुद डिजाइन और विकास में एक महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है.
रिलायंस डिफेंस लि. ने की साझेदारी
ये साझेदारी जर्मनी की एक प्रमुख हथियार निर्माता डसेलफोर्ड स्थि राइनमेटॉल एजी और रिलायंस डिफेंस लिमिटेड के बीच हुई है. रिलायंस डिफेंस की ये डसॉल्ड एविएशन और फ्रांस की थेल्स ग्रुप के साथ पार्टनरशिप के बाद तीसरी साझेदारी है.
अब तक बिजली वितरण के व्यवसाय में लगी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने नेक्स्ट जेनरेशन की 155MM आर्टिलरी गोला बारुद को डिजाइन और विकसित करने में सफलता हासिल की है, जो किसी भी भारतीय निजी फर्म के लिए एक अहम उपलब्धि है. रिलायंस इंफ्रा को आने वाले साल में करीब 10 हजार करोड़ का रक्षा क्षेत्र में कारोबार मिलने की उम्मीद है. इस उम्मीद में कंपनी के शेयर में ये इजाफा देखने को मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















