केंद्र सरकार की स्कॉलरशिप के लिए भी जरूरी हुआ आधार कार्ड

नई दिल्लीः केंद्र सरकार आधार कार्ड का इस्तेमाल सभी सरकारी योजनाओं में अनिवार्य करने के लिए लगातार बड़े कदम ले रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार की छात्रवृति योजना के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए भी आधार जरुरी कर दिया गया है.
केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके कहा है कि जिन छात्र-छात्राओं के पास आधार नहीं है उन्हें 30 जून तक आधार के लिए एनरॉलमेंट करा लेना होगा.
आधार मिलने तक छात्रवृति की सुविधा जारी रखने के लिए आधार आवेदन या एनरॉलमेंट स्लिप देना होगा. इसके साथ ही मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पहचान का कोई और सबूत देना होगा.
आधार का बढ़ रहा है महत्व जैसा कि आप जानते ही कि मौजूदा केंद्र सरकार आधार को कई सारी योजनाओं से लिकर कर चुकी है और अधिकांश सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल जरूरी कर चुकी है. कल ही पीएफ के लिए भी आधार का प्रयोग करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है. अब तो सरकार ने ये भी सुविधा दे दी है कि बच्चे के जन्म के साथ ही उसका आधार कार्ड बन सकता है. हाल ही में बक्सर में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के उपभोक्ताओं के लिए अप्रैल से आधार कार्ड को अनिवार्य किया जा रहा हैं. उपभोक्ता को अपने संबंधित राशन दुकान में जाकर आधार कार्ड जमा करने के लिए 31 मार्च तक की मियाद तय की गई है. इसके बाद बिना आधार के सस्ते मूल्य पर खाद्यान्न का लाभ नहीं मिल सकेगा.
लिहाजा आधार कार्ड अब ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो प्रत्येक भारतीय के पास होना अत्यंत जरूरी है. ये केवल आपकी पहचान ही नहीं आपको सुविधाए देने में भी मददगार है. तो अगर आपने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्द से जल्द बनवा लें.
Source: IOCL























