एक्सप्लोरर
Changes in Rules: बदल गया रेलवे का टाइम टेबल, आज से देश में लागू हुए 5 बड़े बदलाव
Changes in Rules: आज से भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की नई समय सारिणी लागू की है. वहीं कई आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन में वॉट्सऐप काम नहीं करेगा.

प्रतीकात्मक फोटो
Changes in Rules: देश में 1 नवंबर से कुछ अहम बदलाव होने जा रहे हैं. इन सभी परिवर्तनों का असर आम जनजीवन पर पड़ेगा. जहां आज से ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है. वहीं कई आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन में वॉट्सऐप काम नहीं करेगा. जानते हैं आज से लागू इन बदलावों के बारे में:-
ट्रेनों का टाइम टेबल बदला
- 1 नवंबर से 13 हजार यात्री ट्रेनों और 7 हजार मालगाड़ी का समय बदल गया है.
- इसके साथ ही देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय भी बदल गया है.
- दरअसल आज से भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की नई समय सारिणी लागू की है.
बैंकिंग नियमों में बदलाव
- बैंकों में पैसा जमा करने और निकालने पर चार्ज देना होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने इसकी शुरुआत की है.
- 1 नवंबर से ग्राहकों को लोन खाते के लिए 150 रुपए चुकाने होंगे.
- खाताधारक तीन बार तक कैश जमा मुफ्त में कर सकेंगे, अगर वे चौथी बार पैसा जमा करते हैं, तो उन्हें 40 रुपए का भुगतान करना होगा.
- जनधन खाताधारकों को जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, कैश निकासी पर 100 रुपए देने होंगे.
गैस सिलेंडर के दाम बढ़े
- 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 264 रुपए की भारी बढ़ोतरी हुई है.
- दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 50 रुपए का हो गया है.
- घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
SBI की पेंशनर के लिए नई सुविधा
- पेंशनर घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं.
- लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनधारक के जिंदा होने का प्रमाण होता है. पेंशन जारी रखने के लिए इसे हर साल उस बैंक, डाकघर या वित्तीय संस्थान में जमा करना होता है, जहां पेंशन आती है.
व्हाट्सएप हो जाएगा बंद
- 1 नवंबर से कुछ आईफोन और एंड्रॉयड फोन्स पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा.
- व्हाट्सएप एंड्रॉयड 4.0.3 आईसक्रीम सैंडविच, iOS 9, और KaiOS 5.0 को सपोर्ट नहीं करेगा.
- जिन स्मार्टफोन्स पर यह सपोर्ट नहीं करेगा, उनमें सैमसंग, ZTE, हुवावे, सोनी और अल्काटेल आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: अक्टूबर में इन 10 शेयर्स ने किया कमाल, दिया 150 फीसदी तक रिटर्न
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























