एक्सप्लोरर
IIFA Awards: सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने ग्रीन कार्पेट पर दिखाया HOT अवतार
1/11

इन दिनों बैंकॉक में आईफा अवॉर्डस की धूम है. इस समारोह में शामिल होने बॉलीवुड के नामचीन सितारे वहां पहुंचे हैं. सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वतूर भी यहां अपनी मौजूदगी से समारोह की रौनक बढ़ा रही हैं. (Photo: Manav Mangalani)
2/11

यह पूछे जाने पर कि क्या वह बॉलीवुड फिल्मों में शामिल होने की योजना बना रही हैं? इस पर यूलिया ने कहा, "मैंने गाना गाने की कोई योजना नहीं बनाई थी. मुझे नहीं पता कि क्या होगा. मुझे फिल्मों में अभिनय से ज्यादा इसके लिए अधिक प्रस्ताव मिल रहे हैं." (Photo: Manav Mangalani)
Published at : 25 Jun 2018 08:54 AM (IST)
View More
Source: IOCL























