एक्सप्लोरर
बर्थडे स्पेशल: मधुबाला के प्यार में पागल थे दिलीप कुमार, भरी कचहरी में किया था प्यार का ऐलान
1/14

जिस वक्त मधुबाला की मौत हुई उस वक्त दिलीप कुमार मद्रास में फिल्म गोपी की शूटिंग कर रहे थे. शाम को जब तक वो वापस बंबई पहुंचे, तब तक मधुबाला को सुपुर्दे खाक किया जा चुका था. वो उनकी आखिरी झलक नहीं देख सके. वो सीधे कब्रिस्तान गए और बहुत देर तक मधुबाला की कब्र के पास खड़े रहे....देखते रहे...दुआ करते रहे...याद करते रहे...वो पल...जो दोनों ने साथ गुजारे थे.
2/14

1966 में मधुबाला बुरी तरह बीमार पड़ीं थीं...उन्होने दिलीप साहब को मिलने के लिए बुलाया. इस मुलाकात का जिक्र करते हुए दिलीप कुमार ने कहा कि वो मरना नहीं चाहती थीं. मुझे बहुत अफसोस हुआ जब उन्होने मुझसे पूछा कि अगर वो ठीक हो जाएंगी तो क्या मैं उनके साथ फिर से फिल्म में काम करूंगा. मैंने उनसे कहा, तुम जरूर ठीक हो जाओगी, तुम ठीक ही हो . मैंने उनको यकीन दिलाया और वादा किया कि हां मैं तुम्हारे साथ फिल्म करूंगा लेकिन ये वादा कभी पूरा नहीं हो सका.
Published at : 10 Dec 2017 11:03 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















