एक्सप्लोरर
Pics: रोके नहीं रुकी दीपिका की हंसी, दोस्त का हाथ पकड़कर खींचती नजर आईं
1/11

ये पहली बार नहीं है जब दीपिका किसी फिल्म में रानी का किरदार निभाती नजर आने वाली है. इससे पहले भी वो रणवीर सिंह के साथ 'बाजीराव-मस्तानी' में रानी का रोल निभा चुकी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/11

फिल्म में दीपिका के रोल की बात करें तो वो महारानी के रोल में नजर आने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/11

'पद्मावत' में दीपिका के साथ रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/11

फिल्मों की बात करें तो विवादों में घिरी दीपिका की फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/11

दीपिका ने क्रॉप टॉप और ट्राउजर पहना हुआ था साथ ही सनग्लासेज और लाल रंग की लिप स्टिक में वो काफी स्टाइलिश लग रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/11

यूं तो दीपिका के होठों पर अक्सर स्माइल रहती है लेकिन इस बार दीपिका की स्माइल बेहद खास थी क्योंकि वो पोज देने के लिए नहीं बल्कि मस्ती करते हुए हंस रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/11

इस दौरान दीपिका अपने साथियों का हाथ पकड़ कर उन्हें अपने साथ खींचती भी नजर आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/11

इस दौरान दीपिका अपने साथियों का हाथ पकड़ कर उन्हें अपने साथ खींचती भी नजर आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/11

बताया जा रहा है दीपिका ने अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. और ये तस्वीरे शूटिंग के से लौटते वक्त की हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/11

एक बार फिर दीपिका मुंबई में स्पॉट की गईं हैं. इस बार दीपिका की बेहद खूबसूरत हंसी उनके चेहरे से हटने का नाम ही नहीं ले रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/11

दीपिका पादुकोण हाल ही में कथित ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के साथ न्यू ईयर मनाकर विदेश से लौटीं थीं. लौटते वक्त एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें सामने आईं थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 09 Jan 2018 07:21 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Source: IOCL





















