श्रुति हासन कमल हासन की बड़ी बेटी हैं, उनका जन्म 28 जनवरी 1986 को हुआ था. श्रुति हासन एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर हैं. श्रुति 'रमैया वस्तावैया', 'गब्बर इज बैक' और 'वेलकम बैक' जैसी बॉलीवुड फिल्मों समेत कई तमिल और तेलुगू फिल्में कर चुकी हैं.
इस शादी से उन्हे दो बेटियां हैं श्रुति हासन और अक्षरा हासन. हालांकि कमल हासन की ये शादी सिर्फ 6 साल ही चल सकी जिसके बाद उन्होंने साल 2004 में अपनी दूसरी शादी भी तोड़ दी.
कमल हासन की छोटी बेटी हैं अक्षरा हासन. अक्षरा का जन्म 12 अक्टूबर 1991 को हुआ था. फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर बनाने की शुरुआत अक्षरा ने भी कर दी है. 24 अगस्त को रिलीज हुई 'विवेगम' में अक्षरा अहम किरदार निभाती नजर आई हैं.
कमल हासन ने साल 1978 में वाणी गणपति से शादी की थी. वाणी क्लासिकल डांसर हैं. कमल और वाणी की शादी महज दस साल ही चल पाई और फिर ये रिश्ता टूट गया जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया. आपको बता दें कमल और वाणी का कोई बच्चा नहीं हैं.
वाणी से दस साल की शादी तोड़ने के बाद कमल हासन ने सारिका ठाकुर से साल 1988 में शादी कर ली थी. आपको बता दें कमल हासन ने पहली शादी तोड़ने के तुरन्त बाद सारिका से दूसरी शादी कर ली थी.
साउथ सुपरस्टार कमल हासन आज अपना 63 वां जन्मदिन मना रहे हैं. कुछ समय से लगातार विवादों का सामना कर रहे कमल हासन के पूरे परिवार से आज हम आपको मिलाते हैं.
फ्लोरल डिजाइन वाले गाउन में बेहद हसीन लगीं 'लापता लेडीज' की फूल, हर एक तस्वीर है खूबसूरती की मिसाल
मौनी रॉय ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, नैचुरल ब्यूटी देख फैंस हुए फिदा
तारा सुतारिया ने अपने अंदाज में जेनिफर लोपेज को दिया ट्रिब्यूट, स्ट्रेपलेस ड्रेस में शेयर की फोटोज
डीपनेक ब्लाउज और साड़ी पहन सोनम बाजवा ने कराया दीदार-ए-हुस्न, फैंस बोले- 'जान ले रही हो'
रणवीर सिंह या अक्षय खन्ना, पढ़ाई-लिखाई में कौन है बड़ा धुरंधर? जानें एजुकेशन
बिहार में बड़े स्तर पर IAS अफसरों के तबादले, कई जिलों के DM भी बदले
'...एक बार और फिर हमेशा के लिए इसे बंद कर दें', नेहरू की गलतियों पर प्रियंका गांधी ने PM मोदी को दी ये सलाह
IND vs SA 1st T20: इतिहास रचने से 1 विकेट दूर जसप्रीत बुमराह, बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
Hollywood OTT Releases: इस हफ्ते OTT पर हॉलीवुड का राज, 'सुपरमैन' समेत रिलीज होंगी ये मोस्ट अवेटेड फिल्में-सीरीज