श्रुति हासन कमल हासन की बड़ी बेटी हैं, उनका जन्म 28 जनवरी 1986 को हुआ था. श्रुति हासन एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर हैं. श्रुति 'रमैया वस्तावैया', 'गब्बर इज बैक' और 'वेलकम बैक' जैसी बॉलीवुड फिल्मों समेत कई तमिल और तेलुगू फिल्में कर चुकी हैं.
इस शादी से उन्हे दो बेटियां हैं श्रुति हासन और अक्षरा हासन. हालांकि कमल हासन की ये शादी सिर्फ 6 साल ही चल सकी जिसके बाद उन्होंने साल 2004 में अपनी दूसरी शादी भी तोड़ दी.
कमल हासन की छोटी बेटी हैं अक्षरा हासन. अक्षरा का जन्म 12 अक्टूबर 1991 को हुआ था. फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर बनाने की शुरुआत अक्षरा ने भी कर दी है. 24 अगस्त को रिलीज हुई 'विवेगम' में अक्षरा अहम किरदार निभाती नजर आई हैं.
कमल हासन ने साल 1978 में वाणी गणपति से शादी की थी. वाणी क्लासिकल डांसर हैं. कमल और वाणी की शादी महज दस साल ही चल पाई और फिर ये रिश्ता टूट गया जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया. आपको बता दें कमल और वाणी का कोई बच्चा नहीं हैं.
वाणी से दस साल की शादी तोड़ने के बाद कमल हासन ने सारिका ठाकुर से साल 1988 में शादी कर ली थी. आपको बता दें कमल हासन ने पहली शादी तोड़ने के तुरन्त बाद सारिका से दूसरी शादी कर ली थी.
साउथ सुपरस्टार कमल हासन आज अपना 63 वां जन्मदिन मना रहे हैं. कुछ समय से लगातार विवादों का सामना कर रहे कमल हासन के पूरे परिवार से आज हम आपको मिलाते हैं.
अनायरा की 10 क्यूट तस्वीरें, 6 साल की हो गई हैं कपिल शर्मा की लाडली
मिलिए देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस से, इनकी दौलत के सामने सलमान और आमिर भी हैं गरीब
व्हाइट ड्रेस में दिखा दिशा पाटनी का ग्लैमरस अवतार, स्टाइल से बनाया सभी को दीवाना
Virat-Anushka Wedding Anniversary: एक एड ने बना दी अनुष्का-विराट की जोड़ी, ऐसे शुरू हुई थी क्यूट लव स्टोरी की शुरुआत
लव लाइफ में भी 'धुरंधर' रहे अक्षय खन्ना, इन 6 हसीनाओं को कर चुके हैं डेट
अमित शाह के बयान पर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रियंका का किया समर्थन, कहा- ये सरकार चुनाव...
'उनका वापस जाना शर्मनाक', नागरिकता की बात कर भारतीयों को लेकर ट्रंप ने ये क्या कह डाला
टी20 इंटरनेशनल में गिल से बेहतर संजू का रिकॉर्ड, फिर भी सैमसन बाहर क्यों?
गौरव खन्ना पर फरहाना भट्ट के कमेंट से खफा हैं बिग बॉस 19 विनर के पिता, बोले- 'मैं होता तो थप्पड़ मार देता'