बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू शनिवार को एक साल की हो गई हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं.
इनाया के बाद फैंस को अब तैमूर के दूसरे बर्थडे का भी काफी बेसब्री से इंतजार है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
रक्षाबंधन पर तैमूर और इनाया की साथ में खेलते कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
ऐसे में जब ये दोनों साथ में स्पॉट किए जाते हैं तो ऐसे फ्रेंम फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होते. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
करीना और तैमूर को अक्सर ही लाइमलाइट में रहते हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
बता दें कि तैमूर दिसंबर में दो साल के हो जाएंगे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस दौरान करीना और तैमूर एक दूसरे का हाथ थामे बेहद क्यूट लग रहे थे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इनाया के पहले बर्छडे पार्ट में उनकी मामी और अभिनेत्री करीना कपूर खान बेटे तैमूर के साथ पहुंचीं थीं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस दौरान सोहा और कुणाल अपने क्लोज फ्रेंड नेहा धूपिया और अंगद बेदी के साथ पूल पार्टी करते दिखाई दिए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
पूल में नेहा और अंगद इनाया को काफी प्यार करते दिखाई दे रहे थे हीं सोहा भी उनके साथ काफी मस्ती के मूड में दिखाई दे रही थीं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
जहां नेहा-अंगद और कुणाल पूल में मस्ती करते दिखाई दे रहे थे वहीं ,सोहा बेटी के साथ पूल के बाहर की सबसे साथ चीयर करती नजर आ रही थीं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
सोहा अली खान ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीर साझा करते हुए बेटी के एक साल के होने की जानकारी दी है. उन्होंने इस तस्वीर में बेटी से जुड़ी कई सारी बातें बताई हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इसके साथ ही सोहा ने बेटी के पहले बर्थडे पर घर पर एक सेलिब्रेशन पार्टी भी की. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उन्होंने बेटी की छोटी सी उम्र को ध्यान में रखते हुए बिना शोर शराबे और भीड़ के सेलिब्रेशन किया. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
ऐसे में अपने घर के बाहर मौजूद पैपराजी को सोहा और कुणाल ने बेटी के साथ पोज दिए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस दौरान इनाया काफी क्यूट लग रही थीं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
पलक तिवारी ने साड़ी पहन लूटा फैंस का करार, डीपनेक ड्रेस में अवनीत कौर ने मचाई सनसनी, देखें तस्वीरें
Year Ender 2025: जाह्नवी कपूर ने दी तीन फिल्में, यामी गौतम से लेकर अनीत पड्डा तक, इन एक्ट्रेसेस के नाम रहा ये साल
न्यू ईयर पर दिखना है ग्लैमरस? अनन्या पांडे के ये 10 स्टनिंग लुक्स हैं परफेक्ट पार्टी इंस्पिरेशन
Year Ender 2025: अक्षय खन्ना से ऋषभ शेट्टी तक, साल 2025 में इन स्टार्स ने बॉक्स ऑफिस पर छापे सबसे ज्यादा नोट
दूसरी बेटी को याद कर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का छलका दर्द, बोलीं-'उसने मेरी बांहों में दम तोड़ा'
SIR की समय सीमा बढ़ने पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, 'ये हमारी जायज मांग की...'
आसिम मुनीर के CDF बनते ही एक्शन! ISI के पूर्व चीफ का कोर्ट मार्शल, 14 साल की सजा का ऐलान; इमरान के करीबी थी फैज
T20 World Cup 2026 Tickets: सिर्फ 100 रुपये में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट, कहां से और कैसे करें बुक? जानिए पूरी डिटेल
'कभी नहीं सोचा था धरम जी के लिए मुझे शोक सभा रखनी होगी', धर्मेंद्र को याद कर रो पड़ीं हेमा मालिनी