विराट को देसी घी के टीके लगाने की जरूरत है
विराट को सुपरमैन समझने वाले लोगों को भले ही ये जानकर हैरानी हुई हो कि विराट को थकान भी होती है लेकिन अगर पूरी पड़ताल पिछले 11 महीनों के क्रिकेट की करें तो जो दूरी विराट ने सिर्फ मैदान तक पहुंचने के लिए तय की है,

विराट कोहली ने हाल ही में बयान दिया कि पिछले 11 महीनों में टीम इंडिया ने काफी क्रिकेट खेली है जिसकी वजह से थकान हो गई है. विराट को सुपरमैन समझने वाले लोगों को भले ही ये जानकर हैरानी हुई हो कि विराट को थकान भी होती है लेकिन अगर पूरी पड़ताल पिछले 11 महीनों के क्रिकेट की करें तो जो दूरी विराट ने सिर्फ मैदान तक पहुंचने के लिए तय की है, उतने में पृथ्वी के दो चक्कर लगाए जा सकते हैं. चौंकिए मत ..नीचे पढ़िए और फिर सोचिए कि जब मैदान तक पहुंचने की दूरी को ही पढ़कर थकान होने लगी, जम्हाई आने लगी, आंखें मुंदने लगीं तो बेचारे विराट कोहली को मैदान के अंदर जाकर खेलना भी था.
11 महीने में पृथ्वी के दो चक्कर लगा चुके हैं विराट ! विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच तक जानते हैं कितनी दूरी तय कर ली है. मतलब 11 महीनों में ऐसा लगता है कि विराट ने तो वास्को डी गामा को भी पीछे छोड़ दिया है. विराट ने इन 11 महीनों में सिर्फ मैच खेलने के लिए ही मैदान से मैदान तक के गेट तक लगभग 83 हजार 11 किलोमीटर तक की दूरी तय ली है. भईया पृथ्वी का एक चक्कर भी 40 हजार 70 किलोमीटर में खत्म हो जाता है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नागपुर पहुंचने तक भारत ने इस साल अब तक कुल 10 टेस्ट , 26 वनडे और 10 T-20 मैच खेले हैं. सारी गणनाएं एक मैदान से दूसरे मैदान के बीच की दूरी से निकाली गई है. अब आपको सिलसिलेवार ढंग से समझाते हैं कि इतनी दूरी आखिर हुई कैसे -T-20 खेलने के लिए 27 हजार किलोमीटर का सफर नवंबर के तीसरे हफ्ते तक विराट ने कुल 10 T-20 मैच खेले हैं. जिसमें दस शहर के मैदान होंगे ही होंगे. इसमें विराट ने वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका में भी एक एक T-20 मैच खेला है. इन दस शहरों और दो देशों की कुल यात्रा मिला लें तो विराट ने 27 हजार 658 किलोमीटर का सफर तय किया है. इसमें विराट ने भारत में 8 शहर और वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका में एक-एक शहर में मैच खेलने गए हैं.
वनडे खेलने के लिए 43 हजार किलोमीटर की यात्रा इसी समय के दौरान विराट ने कुल 26 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें से तीन देशों की यात्रा और इन 26 मैदानों के गेट तक पहुंचने का हिसाब लगाएं तो लगभग 43 हजार 471 किलोमीटर का हिसाब बैठता है. आपको ये भी बता दें कि विराट ने देश में कुल 11 शहरों में मैच खेले हैं जबकि इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका दौरे पर बाकी 16 मैच खेले हैं.
टेस्ट खेलने के लिए 11 हजार किलोमीटर का सफर भारत ने इस समय अवधि के दौरान कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें एक बार श्रीलंका का दौरा है और बाकी घरेलू सीरीज़. लेकिन घरेलू सीरीज़ और श्रीलंका में एक मैदान से दूसरे मैदान तक जाने में भी विराट को 11 हजार 882 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा. टेस्ट के लिए भी विराट भारत के 9 शहर में गए और श्रीलंका के दौरे पर गए.
ये सिर्फ पहुंचने का आंकड़ा है खेलने का नहीं भारतीय टीम की कप्तानी कांटों का ताज कही जाती है क्योंकि यहां पर मैदान में उतरने से पहले पूरी टीम और खासकर कप्तान पर प्रदर्शन और जीत का बड़ा दबाव होता है. विराट मैदान तक पहुंचने में ही 83 हजार किलोमीटर की जमीन नाप चुके हैं. इसमें उनके रन, विकेटों के बीच दौड़, फील्डिंग के दौरान दौड़ भाग को अगर शामिल कर दें तो एक आद सौ किलोमीटर की दूरी बढ़ेगी ही घटेगी नहीं.
TWITTER - @anuragashk



























