एक्सप्लोरर

BLOG: अब राहुल गांधी को 'पप्पू' की छवि तोड़नी होगी!

अब सिर्फ यही सवाल बाकी रह गया है कि कांग्रेस की कमान आखिर कब संभालेंगे राहुल गांधी? 19 नवंबर को इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर या यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले या इन चुनावों के नतीजे आने के बाद संगठन के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने पर. यहां फैसला सोनिया गांधी को करना है ऐसा बताया जा रहा है. लेकिन जब कांग्रेस वर्किग कमेटी ने प्रस्ताव पारित कर ही दिया है तो अब कमान हाथ में लेने का फैसला राहुल गांधी को ही करना है. असली नेता वही होता है जो आगे बढ़कर नेतृत्व करे.

अगर सचमुच में राहुल गांधी को लगता है कि वह इस चुनौती को स्वीकारने को तैयार है तो उन्हे 19 नवंबर के दिन अध्यक्ष बन जाना चाहिए. उसी दिन आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की भी बैठक है. उसमें कांग्रेस वर्किंग कमेटी के प्रस्ताव पर मुहर भी लगाई जा सकेगी. सवाल उठता है कि दो कदम आगे और एक कदम पीछे की रणनीति पर ही राहुल गांधी चलते रहेंगे या सब को चौंकाएंगे.

यह सवाल इसलिए उठाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी का चुनाव जीतने का रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है. 2013 में जयपुर में हुई कांग्रेस की बैठक में राहुल को उपाध्यक्ष बनाया गया था . उसके बाद के तीन सालों में कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा के कुल मिलाकर बीस चुनाव हार चुकी है. कभी देश के बड़े हिस्से पर राज करने वाली कांग्रेस के पास कर्नाटक ही एकमात्र बड़ा राज्य बचा है . वह सात फीसद आबादी तक सिमट कर रह गयी है. कभी अकेला चलो रे का नारा देने वाली कांग्रेस ने इस बीच बिहार और तमिलनाडु में गठबंधन किया. यहां तक कि बंगाल में चालीस साल के दुश्मन वाम मोर्चे से भी हाथ मिलाया ताकि ममता को हराया जा सके.

कांग्रेस प्रशांत किशोर को चुनाव आउट सोर्स करने वाली पार्टी हो गयी है और यूपी में भी प्रशांत किशोर मुलायम सिंह से लेकर अखिलेश सिंह से हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं. हैरानी की बात है कि पार्टी के नेता इस कोशिश को प्रशांत किशोर की व्यक्तिगत मुलाकातें बता रहे हैं . अरुणाचल प्रदेश में पूरी की पूरी कांग्रेस बीजेपी के साथ जा चुकी है. मणिपुर में भी कांग्रेस के बड़े नेता बीजेपी में जा रहे हैं. कई राज्यों में गुटबाजी चरम पर है. हरियाणा में विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस में खुलकर धड़ेबाजी हो रही है.

पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्दू को लेने न लेने पर घमासान मचा है. यूपी में खाट संदेश यात्रा की सफलता पर राहुल गांधी खुद ही खून की दलाली का बयान जारी कर पानी फेर चुके हैं. पंजाब, गोवा और यहां तक कि गुजरात में भी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पार्टी को चुनौती दे रही है. इनमें से दो राज्यों पंजाब औऱ गोवा में यूपी के साथ साथ विधानसभा चुनाव होने हैं.

सवाल उठता है कि इन सभी विपरीत परिस्थितियों के बीच राहुल गांधी थोड़ा वक्त लेंगे या सीधे टकराने की हिम्मत दिखा पाएंगे . ऐसा लगता है कि इस बार ताजपोशी हो ही जाएगी . ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि सीडब्लूसी के सामूहिक फैसले पर कोई विपरीत प्रतिक्रिया नहीं आई है . उल्टे कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने तो यहां तक कह दिया है कि यह काम कल भी हो सकता है. राहुल गांधी की मूक सहमति के बिना ए.के. एंटोनी ने प्रस्ताव रखा हो, मनमोहन सिंह ने अनुमोदन किया हो और सभी ने एक स्वर में पारित किया हो ऐसा हो नहीं सकता. ऐसे में सिर्फ एक ही सवाल उठ रहा है कि सीडब्लूसी की पूर्ण सहमति के बाद सोनिया गांधी पर अंतिम फैसला क्यों छोड़ा गया है? हो सकता है कि अस्वस्थता के चलते बैठक में नहीं आ पाई सोनिया गांधी का मान रखने के लिए ऐसा किया गया हो.

चाहे राहुल गांधी की ताजपोशी विधानसभा चुनावों से पहले होती है या बाद में, कुल मिलाकर उनके सामने चुनौतियों का पहाड़ खड़ा है. बहुत से विश्लेषक और स्वयं पार्टी के नेता दबी जबान से कह चुके हैं कि राहुल गांधी के बस में नहीं है राजनीति करना. जिस तरह की आक्रामक राजनीति नरेन्द्र मोदी करते हैं या फिर जैसी कड़क राजनीति अरविंद केजरीवाल करते हैं उस तरह की राजनीति करना राहुल गांधी के खून में तो है लेकिन स्वभाव में नहीं. खून इसलिए कि उनकी दादी इंद्रिरा गांधी ऐसी ही कठोर राजनीति करती थी.

मोदी और केजरीवाल भी कहीं न कहीं इंदिरा गांधी से सीख लेते रहे हैं. कठोर फैसले करना, जोखिम उठाना, सबको चौंकाना और विपरीत हालात में वापसी करने के मौके को नहीं चूकना. इंदिरा गांधी के ऐसे ही गुण कांग्रेस को जिंदा बनाए रखने में सहायक हुए. आज राहुल गांधी से भी ऐसी ही उम्मीद साथी नेता भी कर रहे हैं, पार्टी कार्यकर्ता भी और वह जनता भी जो यह मान कर चलती है कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए देश में कम से कम दो राष्ट्रीय पार्टियों का होना जरुरी है. फिलहाल बीजेपी और मोदी के सामने राष्ट्रीय स्तर पर कोई विकल्प नहीं नजर आ रहा है. राहुल गांधी के लिए पस्त कांग्रेस में जान फूंकना बड़ी चुनौती होगी. भारत में यह काम चुनाव जीत कर ही हो सकता है. ऐसा होने पर ही कांग्रेस की वापसी की चर्चा शुरु होगी और साथ ही राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता की.

लेकिन इसके लिए जरुरी होगा कि राहुल गांधी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले अध्यक्ष बन जाएं. यूपी में ऐसे किसी महागठबंधन का हिस्सा बनें जो चुनाव जीतने की क्षमता रखता हो. गोवा में बीजेपी की हालत बहुत ठीक नहीं है. वहां संघ के स्थानीय नेता सुभाण निजिंलेकर ने अलग दल बनाकर बीजेपी गठबंधन को चुनौती दी है. राहुल को वहां इस फूट का फायदा उठाने की नीति बनानी होगी. गोवा में आप वोटकटवा पार्टी साबित हो सकती है. इसे भी ध्यान में रखना होगा. मणिपुर में कांग्रेस की इबोबी सरकार तीन बार से सत्ता में है. वहां जीत का चौका उत्तर पूर्व में बीजेपी के असर को खत्म करने में सहायक होगा.

असम में जीत के बाद बीजेपी ने मणिपुर में भी कांग्रेस में सेंध लगानी शुरु कर दी है. उत्तराखंड में भी गुटबाजी को रोकना होगा. पंजाब में आप को पटखनी देने के लिए मायावती और सीपीआई से रणनीतिक समझौता करें. लेकिन सबसे बड़ी जरुरत खून की दलाली जैसे बयानों से बचने की रहेगी. सोशल मीडिया में चल रही पप्पू की छवि का तोड़ भी चुनाव की जीत ही निकाल पाएगी.

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार हाल ही में राहुल गांधी से किसी युवा कांग्रेसी नेता ने यह सवाल पूछा भी था. तब राहुल ने कहा था कि कारपोरेट जगत से टक्कर लेने की वजह जानबूझकर उनकी ऐसी छवि बनाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद ऐसा माहौल फिर बनाने की कोशिश की जाएगी जिसका जवाब तलाशना पड़ेगा.

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Delhi Water Crisis: 'रात 2 बजे से लगती लाइनें, पानी के लिए फूट रहे सिर...', दिल्ली जल संकट पर लोगों का छलका दर्द
'रात 2 बजे से लगती लाइनें, पानी के लिए फूट रहे सिर...', दिल्ली जल संकट पर लोगों का छलका दर्द
48 वोट से जीत वाली सीट पर बढ़ा बवाल, रिपोर्ट में दावा- 'EVM से जुड़ा था रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल'
महाराष्ट्र: 48 वोट से जीत वाली सीट पर बढ़ा बवाल, रिपोर्ट में दावा- 'EVM से जुड़ा था रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल'
Happy Father's Day: आयरा खान ने इमोशनल वीडियो शेयर कर आमिर खान को दी बधाई, बिपाशा बसु ने भी पिता को कहा- 'हैप्पी फादर्स डे'
आयरा खान ने शेयर किया वीडियो, बिपाशा बसु ने भी पिता को कहा- 'हैप्पी फादर्स डे'
CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां से कर लें डाउनलोड
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां से कर लें डाउनलोड
metaverse

वीडियोज

Delhi Water Crisis: आज दिल्ली सरकार के अधिकारी चंड़ीगढ़ जाएंगे,हरियाणा सरकार से पानी की मांग करेंगेDelhi Water Crisis: दिल्ली जल संकट पर बांसुरी स्वराज का बयान  | CM Kejriwal | BJPDelhi Water Crisis: पानी के लिए तरस रहे राजधानी दिल्ली के लोग,गहरा रहा जलसंकटTop News जम्मू कश्मीर के बाली-तिर्शी जंगल में लगी भीषण आग , काबू पाने की कोशिश जारी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Delhi Water Crisis: 'रात 2 बजे से लगती लाइनें, पानी के लिए फूट रहे सिर...', दिल्ली जल संकट पर लोगों का छलका दर्द
'रात 2 बजे से लगती लाइनें, पानी के लिए फूट रहे सिर...', दिल्ली जल संकट पर लोगों का छलका दर्द
48 वोट से जीत वाली सीट पर बढ़ा बवाल, रिपोर्ट में दावा- 'EVM से जुड़ा था रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल'
महाराष्ट्र: 48 वोट से जीत वाली सीट पर बढ़ा बवाल, रिपोर्ट में दावा- 'EVM से जुड़ा था रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल'
Happy Father's Day: आयरा खान ने इमोशनल वीडियो शेयर कर आमिर खान को दी बधाई, बिपाशा बसु ने भी पिता को कहा- 'हैप्पी फादर्स डे'
आयरा खान ने शेयर किया वीडियो, बिपाशा बसु ने भी पिता को कहा- 'हैप्पी फादर्स डे'
CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां से कर लें डाउनलोड
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां से कर लें डाउनलोड
Amit Shah Meeting: कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद एक्शन में सरकार, अमित शाह कर रहे हाई-लेवल मीटिंग, NSA-सेना प्रमुख भी शामिल
कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद एक्शन में सरकार, अमित शाह कर रहे हाई-लेवल मीटिंग, NSA-सेना प्रमुख भी शामिल
Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर 100 साल बाद बना है ये शुभ संयोग, इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत
गंगा दशहरा पर 100 साल बाद बना है ये शुभ संयोग, इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत
UGC NET 2024: 18 जून को होगी यूजीसी नेट परीक्षा, एग्जाम देने से पहले जान लें ये नियम, वर्ना हो सकती है परेशानी
18 जून को होगी यूजीसी नेट परीक्षा, एग्जाम देने से पहले जान लें ये नियम, वर्ना हो सकती है परेशानी
Punjabi NRI Attack in Himachal: हिमाचल में पंजाबी NRI से मारपीट, अकाली दल-कांग्रेस ने कंगना के 'थप्पड़ कांड' से जोड़ दिया लिंक
हिमाचल में पंजाबी NRI से मारपीट, अकाली दल-कांग्रेस ने कंगना के 'थप्पड़ कांड' से जोड़ दिया लिंक
Embed widget