Bike Comparison: देखिए रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन और बजाज पल्सर 125 का कंपेरिजन, जानिए कौन किस मामले में है बेहतर
बजाज पल्सर 125 में एक 124.4cc BS6 इंजन है जो 11.64 bhp की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ इसमें दोनों पहियों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.

TVS Raider 125 vs Bajaj Pulsar 125: टीवीएस मोटर्स ने आयरन मैन और ब्लैक पैंथर जैसे मार्वल सुपरहीरो से अपनी रेडर बाइक का सुपर स्क्वाड एडिशन पेश किया है. यह स्पेशल एडिशन बाइक कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध होगी. इस बाइक का बाजार में सीधे तौर पर बजाज पल्सर 125 से मुकाबला होता है, जिसकी सेगमेंट में खूब सेल होती है. आज हम आपको इन दोनों बाइक का कंपेरिजन करके बताने वाले हैं.
प्राइस कंपेरिजन
टीवीएस ने अपनी रेडर सुपर स्क्वॉड एडिशन बाइक की एक्स शोरूम कीमत 98,919 रुपये रखी है.
जबकि बजाज पल्सर 125 की एक्स शोरूम कीमत 82,712 रुपये से शुरू होती है.
डिजाइन कंपेरिजन
नई टीवीएस रेडर सुपर स्क्वॉड एडिशन में लाल के साथ काले और काले के साथ बैंगनी कलर स्कीम्स के साथ आयरन मैन और ब्लैक पैंथर वाले ग्राफिक्स दिए गए हैं. इससे पहले भी TVS NTorq 125 को थोर, ब्लैक पैंथर, आयरन मैन और स्पाइडरमैन से प्रेरित ग्राफिक्स के साथ देखा जा चुका है.

पल्सर 125, सिंगल-सीट और स्प्लिट-सीट दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें बेली पैन, फ्रंट फेंडर, टैंक और रियर काउल पर कार्बन फाइबर ग्राफिक्स मिलते हैं, यह दो नीले और लाल जैसे दो कलर ऑप्शंस में मौजूद है. पल्सर 125 कार्बन फाइबर संस्करण में फ्रंट में ट्विन डीआरएल के साथ सिंगल-पॉड हेडलाइट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मिलता है. इसके हेडलाइट काउल, फ्यूल टैंक, इंजन काउल, रियर पैनल और अलॉय व्हील स्ट्राइप्स पर रंगीन ग्राफिक्स के साथ एक ब्लैक बेस कलर मिलता है.
इंजन और सस्पेंशन कंपेरिजन
नए टीवीएस रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन में रेगुलर मॉडल के समान एक 124.8cc एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 11.22bhp पॉवर और 11.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक में एक एक्टिव स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम और साइलेंट मोटर स्टार्टर भी है, जो इसकी माइलेज को बढ़ाता है. इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक अब्जॉर्बर शामिल है.

बजाज पल्सर 125 में एक 124.4cc BS6 इंजन है जो 11.64 bhp की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ इसमें दोनों पहियों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. शॉक एब्जॉर्प्शन हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गैस-चार्ज्ड ट्विन रियर स्प्रिंग्स मिलते हैं, जबकि ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में 240 मिमी डिस्क और पीछे एक ड्रम ब्रेक यूनिट मिलता है.
यह भी पढ़े :- ADAS से लैस होगी नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट, इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















