Honda Activa के बाद अब महंगा हो गया TVS Jupiter, इस नए अपडेट के बाद क्या हो गई नई कीमत?
TVS Jupiter 110 Price Hike: टीवीएस जुपिटर में बड़ा अपटेड किया गया है, जिसकी वजह से ये स्कूटर पर्यावरण को फायदा पहुंचाएगा. इस नए अपडेट के आने से इस टू-व्हीलर की कीमत में भी इजाफा हुआ है.

TVS Jupiter 110 New Price: टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में जुपिटर 110 को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है. ये स्कूटर अब OBD2 स्टैंडर्ड के साथ लाया गया है. कंपनी का कहना है कि वो अब अपने पूरे लाइन-अप को OBD-2B स्टैंडर्ड में बदलने वाले हैं. टीवीएस ये पूरा प्रोसेस मार्च 2025 के आखिर तक करने वाली है. इस नए अपडेट के साथ स्कूटर की कीमत भी बढ़ गई है. वहीं इससे पहले दिसंबर 2024 में होंडा एक्टिवा की कीमत में भी इजाफा हुआ था.
TVS Jupiter में क्या मिला नया अपडेट?
टीवीएस जुपिटर में OBD-2B के मिलने से सेंसर टेक्नोलॉजी मिलने वाली है. इस सेंसर की मदद से थ्रोटल रेस्पॉन्स, एयर-फ्यूल मिक्सचर, इंजन टेम्परेचर, फ्यूल वॉल्यूम और इंजन स्पीड से संबंधित डाटा मिलेगा. ऑनबोर्ड इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) की मदद से इस डाटा की रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी. इस ऑनबोर्ड इंटेलीजेंस की मदद से स्कूटर को पर्यावरण के मुताबिक चलाया जा सकेगा, जिससे प्रदूषण कम से कम होगा.
TVS Jupiter 110 की पावर
टीवीएस जुपिटर 110 के इंजन को पिछले साल ही अपडेट किया गया था. इस टू-व्हीलर में 113.3 cc, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो कि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आया है. स्कूटर में लगे इस इंजन से 5,000 rpm पर 7.91 bhp की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर ही 9.2 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. लेकिन जब आप इसमें CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल करते हैं, तब ये इलेक्ट्रिक असिस्ट के साथ इसके टॉर्क को बूस्ट करके 9.8 Nm कर देता है. टीवीएस का ये स्कूटर 82 kmph की टॉप-स्पीड तक जा सकता है.
कितना महंगा हो गया TVS Jupiter?
टीवीएस जुपिटर 110 की पहले एक्स-शोरूम प्राइस 74,691 रुपये से शुरू थी. लेकिन अब अपडेट के बाद टीवीएस के इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 76,691 रुपये से शुरू है. टीवीएस का ये टू-व्हीलर Dawn मैटे ब्लू, गैलेक्टिक कॉपर मैटे, टाइटेनियम ग्रे मैटे, स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस और मेटियोर रेड ग्लॉस कलर स्कीम के साथ आता है. इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है, जिसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है.
यह भी पढ़ें
Hyundai Creta का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, पैनोरमिक सनरूफ वाले इस सबसे सस्ते मॉडल की क्या है कीमत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















