TVS की नई Apache RR310 BS6 भारत में हुई लॉन्च, इसमें मिलेगी खास टेक्नोलॉजी
TVS Apache RR310 अब भारत में BS6 इंजन के साथ लॉन्च हो चुकी है, कंपनी ने इसे खास स्पोर्ट्स बाइक लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है

नई दिल्ली: टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने भारत में अपनी पावरफुल और प्रीमियम बाइक Apache RR310 BS6 2020 को लॉन्च कर दिया है. यह एडिशन खास स्पोर्ट्स बाइक की चाहत रखने वालों के लिए ही उतारी गई है. कंपनी ने इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 2.40 लाख रुपए रखी है.
यहां हम आपको बता दें कि इसकी कीमत BS4 Apache RR310 से करीब 12,000 रुपये ज्यादा है. बात इंजन की करें तो नई Apache RR310 में BS6-नोर्म्स वाला 312.2cc इंजन लगा है जो 34hp और 27.3Nm का टॉर्क देता है. कंपनी ने इस इंजन को सिर्फ BS6 में अपग्रेड किया है बाकी इसके इंजन के स्पेसिफिकेशन में कई बदलाव नहीं किया है. ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी इस बाइक पर 5 साल की वारंटी का ऑफर दे रही है.
फीचर्स
नई Apache RR310 में चार राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिनमें रेन, अर्बन, स्पोर्ट और ट्रैक मिलेंगे. इन मोड से आप इसके एबीएस की सेटिंग बदल सकते हैं. इतना ही नहीं इस बाइक में एक TFT डिस्प्ले भी दिया है, जिसमें आपको कई तरह की इन्फोर्मेशन देखने को मिलेंगी. कंपनी ने सुपीरियर रेस टेक्नोलॉजी फीचर दिए हैं, इतना ही नहीं इस बाइक में थ्रोटल-बाय-वायर टेक्नोलॉजी भी शामिल की हैं. इस बाइक में Michelin Road 5 टायर्स दिए हैं.
इस बाइक को ज्यादा आकर्षित दिखाने के इसकी बॉडी पर अब आपको ज्यादा नए ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे, ये ड्यूल टोन कलर में हैं. बाइक में डुअल प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, LED टेललैम्प और सीट, पहले वाले मॉडल वाले ही मिलेंगे. इसके अलावा इसके फ्यूल टैंक पर Apache नाम वाला बड़े स्टीकर मिलेंगे, इसके अलावा इस पर स्टीकर मिलेंगे.
TVS Connect फीचर्स
नई Apache RR310 में 5-इंच का कलर TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है जोकि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है. कंपनी ने इसे SmartXonnect का नाम दिया है. इसमें आप अपने एंड्रॉयड और एप्पल स्मार्टफोन को ब्लूटूथ के जरिए इससे कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें स्क्रीन पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल डिटेल को देख सकते हैं. इतना ही नहीं आप कॉल को अटैंड या रिजेक्ट भी कर सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























