Hyundai Creta Facelift: यहां देखिए अपकमिंग नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की स्पेसिफिकेशन डिटेल्स, अगले महीने होगी पेश
नई क्रेटा में वरना सेडान वाले एक नए 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा, यह इंजन मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक, दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है.

2024 Hyundai Creta: नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट लंबे इंतजार के बाद 16 जनवरी, 2024 को पेश होगी. उम्मीद है कि इसके कुछ दिनों बाद ही इसे लॉन्च भी कर दिया जाएगा. इस पॉपुलर एसयूवी का नया अवतार एक एडवांस डिज़ाइन, ज्यादा फीचर-पैक इंटीरियर और एक नए टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगा. 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च के बाद मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाईराइडर, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से इसका मुकाबला होगा. आज हम आपको यहां आने वाली नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के बारे में कुछ प्रमुख डिटेल्स के बारे में बताने वाले हैं.
डिजाइन
इस एसयूवी का डिजाइन ग्लोबल मॉडल पैलिसेड एसयूवी से इंस्पायर्ड होगा, इसमें एक खास ग्रिल डिजाइन और पैरामीट्रिक एलईडी लाइटिंग मिलेगी. इसके फ्रंट बम्पर को अपडेट किया जाएगा, और एसयूवी में स्प्लिट पैटर्न और क्यूब जैसी डिटेलिंग के साथ वर्टिकल हेडलैंप होंगे. एच-आकार के एलईडी डीआरएल और एक अपडेटेड टेलगेट जैसे एलिमेंट्स एक्सटर माइक्रो एसयूवी के समान होंगे. स्पाई तस्वीरों से इसमें अल्कज़ार जैसे 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलने का पता चलता है. हालांकि क्रेटा के मुख्य सिल्हूट डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें एक एडीएएस सिस्टम मिलेगा. जिसमें एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, कोलिशन मेटिगेशन, लेन-कीप असिस्ट और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं. एक्स्ट्रा फीचर्स के तौर पर इसमें 360-डिग्री कैमरा और एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है. साथ ही इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में सीट अपहोल्स्ट्री के लिए नए कलर स्कीम्स को शामिल किया जा सकता है.
पावरट्रेन
नई क्रेटा में वरना सेडान वाले एक नए 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा, यह इंजन मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक, दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है. साथ ही मौजूदा 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें :- ओला ने शुरू की नए S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, इस महीने खरीद पर मिल रही बंपर छूट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























