कितने डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Tata Safari? यहां जानिए EMI का पूरा हिसाब
Tata Safari on EMI: टाटा सफारी के बेस मॉडल को खरीदने के लिए आपको 16 लाख 16 हजार रुपये का कार लोन मिल जाएगा. कार खरीदने के लिए लिया गया लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.

Tata Safari On Down Payment EMI: भारतीय बाजार में टाटा सफारी को खूब पसंद किया जाता है. यह कार 6 और 7-सीटर लेआउट के साथ मार्केट में शामिल है. टाटा की इस कार में केवल डीजल वेरिएंट ही आता है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होकर 26.79 लाख रुपये तक जाती है.
टाटा सफारी के बेस मॉडल की नोएडा में ऑन-रोड कीमत 17.96 लाख रुपये है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो एक बार पूरा पेमेंट न करके इसे लोन पर भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको डाउन पेमेंट और ईएमआई का पूरा हिसाब जानना होगा.
कितने रुपये का कार लोन मिल जाएगा?
टाटा सफारी के बेस मॉडल को खरीदने के लिए आपको 16.16 लाख रुपये का कार लोन मिल जाएगा. कार खरीदने के लिए लिया गया लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.
अगर आप टाटा सफारी को करीब 1.80 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं और तो आपको 9 फीसदी की ब्याज दर से चार साल के लिए कार लोन लेना होगा. चार साल के लिए लोन लेने के बाद आपको हर महीने करीब 40,200 रुपये की EMI बैंक में जमा करनी होगी.
हर महीने देनी होगी कितने रुपये की EMI?
इसके साथ ही अगर कार खरीदने के लिए लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो 9 फीसदी ब्याज दर से हर महीने 33,550 रुपये की किस्त भरनी होगी. टाटा की गाड़ी खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज से 29,200 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.
इसके अलावा अगर आप टाटा की ये कार खरीदने के लिए सात साल के लिए बैंक से लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से 84 महीनों तक 26 हजार रुपये जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें
एक बार टंकी फुल कराने पर चलेगी 700 km, सिर्फ 5 हजार में आपके हाथ में होगी इस बाइक की चाबी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















