पूरे 3 लाख रुपये के डिस्काउंट पर मिल रही आपकी फेवरेट Tata Nexon, मिलती है 5-स्टार सेफ्टी
Tata Nexon EV: टाटा नेक्सन ईवी का लुक काफी शानदार है. इस कार के फ्रंट को बिल्कुल नए तरीके से डिजाइन किया गया है. कार के फ्रंट में DRLs के साथ में एलईडी स्प्लिट-हेडलैम्प का सेटअप किया गया है.

Tata Nexon EV Big Discount: आपने गौर किया होगा कि पिछले कुछ सालों में पेट्रोल-डीजल की तुलना में लोग इलेक्ट्रिक कारों पर ज्यादा तवज्जो देने लगे हैं. अगर आपका भी कोई इलेक्ट्रिक कार लेने का प्लान है तो यहां हम आपको बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं. टाटा मोटर्स की शानदार कार नेक्सन ईवी पर पूरे 3 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डिस्काउंट स्टॉक क्लियर करने के लिहाज से दिया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रिक कारों के ज्यादा प्रोडक्शन के बाद जो मॉडल बिना बिके रह गए हैं उनका बड़ा हिस्सा डीलरशिप के पास जमा है. आप डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. आइए टाटा नेक्सन ईवी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में जानते हैं.
टाटा नेक्सन का लुक और फीचर्स
टाटा नेक्सन ईवी का लुक काफी शानदार है. टाटा की इस कार के फ्रंट को बिल्कुल नए तरीके से डिजाइन किया गया है. कार के फ्रंट में DRLs के साथ में एलईडी स्प्लिट-हेडलैम्प का सेटअप किया गया है. वहीं इसी के नीचे मेन हेडलैम्प क्लस्टर को लगाया गया है. इसका शार्प बंपर किनारों से एयर कर्टेन के साथ आया है. वहीं एलईडी लाइट्स के साथ ही इसके टेलगेट को पूरी तरह से रिवाइज किया गया है. टाटा नेक्सन में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है
टाटा नेक्सन ईवी की रेंज
टाटा नेक्सन ईवी सिंगल चार्जिंग में 465 किलोमीटर की रेंज देती है. ये कार केवल 8.9 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार में फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है, जिससे इस कार को फुली चार्ज होने में 56 मिनट का समय लगता है. लेकिन, आजकल मार्केट में आ रहीं कारों को और भी जल्दी चार्ज किया जा सकता है.
टाटा की इस ईवी में V2V चार्जिंग फीचर मिलता है, जिससे इस कार को किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार से भी चार्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही V2L टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से भी कार को चार्ज किया जा सकता है, जिससे किसी गैजेट से भी ये कार चार्ज हो सकती है.
यह भी पढ़ें:-
नए साल से बदल गए ये ट्रैफिक रूल्स! उल्लंघन करने पर 2 लाख रुपये तक का मोटा चालान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















