Tata Curvv की सबसे सस्ती कार खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी? जानिए EMI का पूरा हिसाब
Tata Curvv Cheapest Model On EMI: टाटा कर्व पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. टाटा मोटर्स की इस कार के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत क्या है, यहां जानिए.

Tata Curvv Down Payment: टाटा कर्व पिछले साल 2024 में ही इंडियन मार्केट में लॉन्च की गई है. ये कार पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों ही वेरिएंट में बाजार में है. टाटा कर्व के सबसे सस्ते मॉडल स्मार्ट (पेट्रोल) वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 10 लाख रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है. टाटा की ये कार लोन पर भी खरीदी जा सकती है.
Tata Curvv के लिए कितनी EMI भरनी होगी?
टाटा कर्व के सबसे सस्ते मॉडल की नई दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 9,99,990 रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 8,99,990 रुपये का लोन मिल सकता है. इस लोन पर बैंक की ओर से लगने वाली ब्याज के मुताबिक ही हर महीने एक तय अमाउंट किस्त के रूप में जमा करनी होगी.
- टाटा कर्व के स्मार्ट पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने के लिए एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.
- टाटा की ये कार खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो आपको हर महीने 22,400 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.
- टाटा कर्व खरीदने के लिए अगर आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से 18,700 हर महीने EMI के जमा करने होंगे.
- टाटा कर्व के इस सबसे सस्ते मॉडल को खरीदने के लिए अगर आप छह साल के लिए लोन लेते हैं तो 16,200 रुपये की किस्त 72 महीनों तक हर महीने बैंक में जमा करनी होगी.
- टाटा की ये कार खरीदने के लिए अगर सात साल के लिए लोन लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 14,500 रुपये की EMI जमा करनी होगी.
टाटा कर्व के इस पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने के लिए लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक EMI के इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
50 हजार सैलरी वाले भी खरीद सकते हैं Toyota Urban Cruiser Hyryder, जानें EMI का हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















