Skoda Auto: बंद हुई स्कोडा ऑक्टेविया और सुपर्ब, जानिए क्या है कंपनी का फ्यूचर प्लान
चेक गणराज्य के वाहन निर्माता कंपनी भारत कई नई सेडान और एसयूवी लाने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी देश में न्यू-जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब के लिए फिजिबिलिटी स्टडी कर रही है.

Skoda Auto Future Plan: 1 अप्रैल 2023 से नए BS6 स्टेज II उत्सर्जन नियम लागू होने के बाद हमने मारुति सुजुकी ऑल्टो 800, हुंडई Suzuki i20 डीजल, महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल, फोर्थ जेनरेशन सिटी, होंडा जैज, होंडा डबल्यूआर वी, रेनॉल्ट क्विड, निसान किक्स सहित कई लोकप्रिय कारों को बंद होते देखा है. इन कारों के बाद दो और कारें स्कोडा ऑक्टेविया और सुपर्ब को भी बंद कर दिया गया है, दोनों मॉडलों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है.
स्कोडा ऑक्टेविया
स्कोडा ऑक्टेविया कार के दीवाने लोगों के पसंदीदा कारों में से एक थी. इस सेडान कार को हमेशा से इसके परफॉर्मेंस, हैंडलिंग और डिजाइन के लिए पसंद किया जाता था. इसमें एक 2.0L, 4-सिलेंडर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता था, जो 190bhp की पावर और 320Nm का टार्क जेनरेट करता है. यह इंजन शिफ्ट-बाय-वायर सेलेक्टर के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प में मौजूद था. इस सेडान के टॉप-एंड L&K ट्रिम में 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर और मेमोरी फ़ंक्शंस के साथ पैसेंजर सीट, 8 एयरबैग, ESC, EBD के साथ ABS समेत ढेर सारे अन्य फीचर्स भी मिलते थे.
स्कोडा सुपर्ब
स्कोडा सुपर्ब लक्ज़री सेडान सेगमेंट में अपने बेहतरीन कंफर्ट और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. यह भारत में कंपनी की प्रमुख सेडान थी जिसे पहली बार 2004 में पेश किया गया था. सुपर्ब में एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता था जो 190बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता था. जो 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मौजूद था. इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच अमुंडसेन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, हैंड्स-फ्री पार्किंग फंक्शन जैसे फीचर्स मिलते थे.
क्या है स्कोडा इंडिया का फ्यूचर प्लान
चेक गणराज्य के वाहन निर्माता कंपनी भारत कई नई सेडान और एसयूवी लाने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी देश में न्यू-जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब के लिए फिजिबिलिटी स्टडी कर रही है. स्कोडा इंडिया स्कोडा ऑक्टेविया आरएस भी पेश कर सकती है, लेकिन इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. साथ ही स्कोडा एन्याक इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्पेशल एडिशन भी इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक आ सकता है.
यह भी पढ़ें :- किआ सेल्टोस ने पार किया 5 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा, मात्र 46 महीनों में हासिल की उपलब्धि
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















