Renault Triber का ऑटोमेटिक वर्जन अगले साल होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
स्पेस के मामले में यह बेहतर कार साबित हुई है. इसमें 7 लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है. इसके अलावा 3rd Row को फोल्ड करके 625 लीटर बूट स्पेस बनाया जा सकता है

इंडिया ने भारत में इस साल अपनी कॉम्पैक्ट एमपीवी Triber को भारत में लॉन्च किया था और यह आते ही ग्राहकों की पसंदीदा एमपीवी बन गई. कंपनी के अनुसार पिछले दो महीने में उसने करीब 10 हजार यूनिट्स की डिलीवरी कर दी है.
अब आंकड़ों की मानें तो ग्राहकों को यह गाड़ी बेहद पसंद आ रही है. कार की सफलता से खुश होकर अब इसका ऑटोमेटिक वर्जन लॉन्च करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Triber का AMT वर्जन अगले साल जनवरी में पेश करने वाली है.
मौजूदा ट्राइबर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.95 लाख रुपये से शुरू होकर 6.63 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की है. हालांकि इसके बेस वेरियंट की कीमतें नहीं बढ़ी हैं लेकिन बाकी के वेरियंट्स की कीमतों में 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है.
इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 71 बीएचपी पावर और 96 एनएम पीक टॉर्क देता है. इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिए हैं.
फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.0-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जोकि इंफोटेनमेंट सिस्टम में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 3.5-इंच की एलसीडी स्क्रीन डी गई है।
स्पेस के मामले में यह बेहतर कार साबित हुई है. इसमें 7 लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है. इसके अलावा 3rd Row को फोल्ड करके 625 लीटर बूट स्पेस बनाया जा सकता है.इसके टॉप मॉडल के साथ 15 इंच के अलॉय व्हील और बाकी मॉडल्स के साथ 14 इंच के व्हील दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए इस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, रियर पार्किंग सेंसर और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























