IPL 2025: RCB की जीत में चमके ये 10 खिलाड़ी, जानिए किन लग्जरी कारों के हैं मालिक
RCB Players Car Collection: आरसीबी की IPL 2025 जीत में अहम योगदान देने वाले विराट कोहली, रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी अपने लाइफस्टाइल के साथ-साथ लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं.जानें किसके पास कौन सी कार है.

RCB Players Car Collection: IPL 2025 का फाइनल एक ऐतिहासिक लम्हा बन गया जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत के पीछे सिर्फ विराट कोहली नहीं, बल्कि टीम के कई स्टार खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा.
आज हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के उन 10 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है और साथ ही अपने शानदार लाइफस्टाइल और लग्जरी कारों के शौक के लिए भी जाने जाते हैं.
1. विराट कोहली
विराट कोहली मैदान के साथ-साथ रोड पर भी सुपरस्टार हैं. उनके पास टोयोटा वेलफायर और किआ कार्निवल लिमोजीन के अलावा कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें बेंटले कंटीनेंटल GT, पोर्शा 911 टर्बो S, फेरारी 488 GTB, लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर S, रेंज रोवर वोग, एस्टन मार्टिन DB11, ऑडी R8 V10 प्लस, ऑडी RS5, बेंटले फ्लाइंग स्पर, और BMW M5 शामिल हैं.
2. रजत पाटीदार
रजत पाटीदार, जिन्होंने RCB की जीत में अहम योगदान दिया, फिलहाल हुंडई i20 कार का इस्तेमाल करते हैं. भले ही उनकी कार सिंपल हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी का असर ग्राउंड पर काफी बड़ा होता है.
3. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार के कार कलेक्शन में ऑडी Q3, मर्सिडीज C-क्लास, BMW 5 सीरीज M, और BMW 530d M-Sport जैसी शानदार गाड़ियां शामिल हैं, जो उनके स्टाइल और परफॉर्मेंस को दर्शाती हैं.
4. क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या भी लग्जरी कारों के शौकीन हैं और उनके पास मर्सिडीज G-Wagon, ऑडी A6, लैम्बोर्गिनी उराकन, और मर्सिडीज S-क्लास जैसी हाई-एंड गाड़ियां हैं.
5. जितेश शर्मा
जितेश शर्मा का कार कलेक्शन थोड़ा mysterious है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास मर्सिडीज और BMW ब्रांड की कारें होने की संभावना है.
6. जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड, जो RCB के लिए IPL 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं, उनके पास एक BMW X6 है, जो एक पावरफुल और लग्जरी SUV मानी जाती है.
7. मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल को क्लासिक टेस्ट मैचों की तरह क्लासिक कारों का भी शौक है और उनकी पसंदीदा कार मर्सिडीज बेंज SUV है.
8. रोमारियो शेफर्ड
रोमारियो शेफर्ड, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उनके पास एक शानदार Audi RS48 स्पोर्ट्स कार है, जो उनकी स्टाइल को दर्शाती है.
9. सुयश शर्मा
सुयश शर्मा ने IPL 2025 में RCB के लिए कई मैचों में शानदार स्पिन गेंदबाजी की, उनके पास BMW 5 सीरीज और मर्सिडीज बेंज C-क्लास जैसी प्रीमियम कारें हैं.
10. यश दयाल
यश दयाल, RCB के तेज गेंदबाज, के पास एक MG Hector SUV है, जो स्पेस, स्टाइल और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.
ये भी पढ़ें:- 110 फीसदी से 15 फीसदी हुई इम्पोर्ट ड्यूटी, नई EV पॉलिसी लागू होने से ये मिलेंगे फायदे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















