बिक्री में तो आगे लेकिन सेफ्टी के मामले में पीछे हैं ये कारें, क्रैश टेस्ट में मिली खराब रेटिंग
NCAP Crash Test: जब कुछ पॉपुलर कारों का क्रैश टेस्ट किया गया तो रिजल्ट सोच से भी परे निकला. क्रैश टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाली ये कारें इंडियन मार्केट में जमकर बिकती हैं.
Popular Cars Crash Test: फेस्टिव सीजन के चलते देशभर में कार निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च कर रही हैं. वैसे तो वाहन निर्माता की तरफ से लगातार अलग-अलग फीचर्स के साथ वाहनों को पेश किया जाता है, लेकिन सेफ्टी रेटिंग में ये वाहन काफी खराब प्रदर्शन करते हैं. हाल ही में कई वाहनों के क्रैश टेस्ट सामने आए हैं, जिनकी खराब रेटिंग के बाद भी इंडियन मार्केट में इन्हें काफी पसंद किया जाता है. आइए जानते हैं कि कौन सी ऐसी कारें हैं, जोकि खराब रेटिंग के बाद भी बाजार में खूब बिकती हैं.
Maruti Ertiga
पहली कार मारुति की पॉपुलर 7-सीटर कार अर्टिगा है. इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसके अलावा Adult Occupant Protection के लिए अर्टिगा को 34 में से 23.63 प्वॉइंट मिले हैं. इसके अलावा चाइल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से सिर्फ 19.40 प्वॉइंट मिले हैं. मारुति अर्टिगा 7 सीटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है जोकि सेफ्टी रेटिंग में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत की बात की जाए तो यह 8 लाख 69 हजार रुपये है.
Maruti WagonR
दूसरी कार देश की सबसे पॉपुलर कारों में से एक मारुति वैगनआर है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. Adult Occupant Protection के लिए 34 में से 19.69 प्वॉइंट्स मिले हैं तो वही चाइल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए सिर्फ 3.40 प्वॉइंट मिले हैं. इस कार की शुरुआती कीमत की बात की जाए तो यह कीमत 5 लाख 55 हजार रुपये है.
Maruti S-Presso
इसके अलावा तीसरी कार Maruti S-Presso है, जिसे NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1 स्टार रेटिंग मिली है. इस कार को एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 20.03 प्वॉइंट मिले हैं तो वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 3.52 प्वॉइंट मिले हैं. इस कार की कीमत की बात की जाए तो यह 4 लाख 27 हजार रुपये में आती है.
Nexa Ignis
चौथी कार नेक्सा डीलरशिप की एंट्री लेवल कार इग्निस है जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए इस कार को 34 में से 16.48 प्वॉइंट मिले है. यह कार 5 लाख 84 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलती हैं.
यह भी पढ़ें:-
Nissan Magnite: 60 मीटर की दूरी से भी चालू हो जाएगी ये कार? निसान मैग्नाइट को मिला ये नया फीचर