प्रीमियम फीचर्स के साथ शानदार डिजाइन, Toyota पेश करने जा रही अपनी नई 7-सीटर SUV
Toyota Upcoming 7-Seater: टोयोटा जल्द ही भारत में नई 7-सीटर SUV लॉन्च करने वाली है, जोकि हायराइडर का नया वर्जन होने वाला है. आइए इसके फीचर्स, डिजाइन, इंजन और लॉन्च डिटेल्स के बारे में जानते हैं.

Toyota Upcoming 7-Seater SUV: भारत में टोयोटा जल्द ही अपनी नई 7-सीटर SUV को पेश करने वाली है, जोकि मौजूदा अर्बन क्रूजर हायरायडर का 7-सीटर वर्जन होगा. इस गाड़ी में प्रीमियम फीचर्स और एडवांस सेफ्टी तकनीक देखने को मिलेगी. अगर आप एक स्टाइलिश, सुरक्षित और फीचर-लोडेड 7-सीटर SUV खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये नई कार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है.
कैसा होगा SUV का एक्सटीरियर डिजाइन?
नई SUV की हाल ही में सोशल मीडिया पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया, जिसमें कार को ढका हुआ था. इन तस्वीरों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मॉडल का आकार मौजूदा Hyryder से बड़ा होगा. इस SUV में नई डुअल-पार्ट LED टेललाइट्स (रैपअराउंड डिजाइन में), नया Tailgate डिजाइन, अपडेटेड अलॉय व्हील्स और नया फ्रंट बम्पर और ग्रिल डिजाइन मिल सकता है. इन सभी बदलावों के साथ, SUV का लुक पहले से कहीं अधिक दमदार और आकर्षक दिखाई देगा.
इंटीरियर में मिलेंगे ये नए फीचर्स
नई टोयोटा 7-सीटर SUV के केबिन में कई नए और प्रीमियम फीचर्स शामिल होंगे. इसमें मॉडरेटली रीडिज़ाइन्ड डैशबोर्ड, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, रीयर AC वेंट्स, पैनोरामिक सनरूफ और ADAS टेक्नोलॉजी (जैसे ऑटोमैटिक ब्रेकिंग और लेन असिस्ट) मिल सकता है. ये सभी फीचर्स केबिन को ज्यादा कंफर्टेबल और सुरक्षित बनाएंगे.
इंजन और परफॉर्मेंस
नई SUV में वही इंजन सेटअप मिलेगा जो अभी अर्बन क्रूज हायराइडर में उपलब्ध है. यह सेटअप 1.5L पेट्रोल इंजन और 1.5L स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन विकल्प के साथ आ सकता है. इस संयोजन से ग्राहकों को बेहतर माइलेज और मजबूत परफॉर्मेंस का अनुभव मिलेगा, जो लंबे टूर के दौरान बेहद आरामदायक साबित होगा.
लॉन्च टाइमलाइन और मुकाबला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा इस नई 7-सीटर SUV को 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा, मारुति सुजुकी भी इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित अपनी 7-सीटर SUV पर काम कर रही है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसका मतलब है कि भारतीय बाजार में जल्द ही दो नए 7-सीटर SUV विकल्प उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर Fortuner खरीदें तो हर महीने कितनी बनेगी EMI? यहां जानें हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















