क्या 40 हजार सैलरी होने पर आप आसानी से खरीद सकते हैं Maruti Dzire? यहां जानिए पूरी EMI कैलकुलेशन
Maruti Dzire Finance Plan: मारुति डिजायर की एक्स-शोरूम प्राइस 6.84 लाख रुपये से शुरू होकर 10.19 लाख रुपये तक जाती है. मारुति डिजायर के बेस मॉडल LXi की ऑन-रोड कीमत 7.65 लाख रुपये है.

Maruti Dzire Down Payment and EMI Details: भारतीय बाजार में वैसे तो एक से बढ़कर एक शानदार कारें हैं, लेकिन जब बात बजट की होती है तो हम ऐसी कार की तलाश करते हैंं जोकि कम कीमत के साथ ही अच्छा माइलेज भी दे. ऐसी ही एक कार मारुति डिजायर है, जोकि एक 5-स्टार सेफ्टी रेटेड कार भी है. आइए जानते हैं कि इसकी ऑन-रोड कीमत, ईएमआई और डाउन पेमेंट का क्या हिसाब है और आप कितनी सैलरी पर इस कार को खरीद सकते हैं.
मारुति डिजायर की एक्स-शोरूम प्राइस 6.84 लाख रुपये से शुरू होकर 10.19 लाख रुपये तक जाती है. मारुति डिजायर के बेस मॉडल LXi की ऑन-रोड कीमत 7.65 लाख रुपये है. इस कार को अगर आप एक बार में पूरी पेमेंट करके खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास इस वक्त पूरे पैसे नहीं है और कार खरीदनी है तो आप ये गाड़ी लोन पर भी खरीद सकते हैं.
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी डिजायर?
मारुति डिजायर के लिए आपको 81,300 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी, जिसके बाद गाड़ी की चाबी आपके हाथ में आ जाएगी. बैंक इस लोन पर एक निश्चित ब्याज लगाएगी, जिसके मुताबिक ही आपको हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में जमा करनी होगी.
मारुति डिजायर खरीदने के लिए अगर आप तीन साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने 21,750 रुपये की EMI बैंक में जमा करनी होगी. ये कार खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से 17 रुपये की किस्त हर महीने बैंक में जमा करनी होगी.
जानिए हर महीने की किस्त का हिसाब
मारुति डिजायर के लिए पांच साल के लिए लोन लेने पर 14,200 रुपये की किस्त हर महीने जमा करनी होगी. अगर आप छह साल के लोन पर डिजायर खरीदते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से 12,300 रुपये की EMI भरनी होगी. ऐसे में अगर आपकी सैलरी 40 से 50 हजार है तो भी आप इस कार को आसानी से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
इस स्टार्टअप ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में दी कस्टमाइज Hyundai Creta, वजह जानकर हर कोई हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























