Mahindra Bolero New Edition: महिंद्रा ने बोलेरो नियो का बोल्ड एडिशन किया लॉन्च, जानिए पहले से कितने बदल गए फीचर्स
Mahindra Bolero Bold Edition: महिंद्रा ने बोलेरो और बोलेरो नियो का नया 'बोल्ड एडिशन' भारत में लॉन्च कर दिया हैं. आइए इसके इंटीरियर , फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.

Mahindra Bolero Bold Edition Launched: महिंद्रा ने बिना किसी आधिकारिक घोषणा के Bolero और Bolero Neo SUVs के बोल्ड एडिशन (Bold Edition) को लॉन्च कर दिया है. हालांकि इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन एक्सटीरियर और इंटीरियर में किए गए कॉस्मेटिक अपडेट्स से ये गाड़ियाँ पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम और अट्रैक्टिव लगती हैं.
नए स्टाइलिश अपडेट्स, कस्टम एक्सेसरीज और प्रीमियम लुक्स के साथ ये SUVs अब ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं. चलिए जानते हैं कि बोलेरो और बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन में क्या खास है.
एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट
महिंद्रा बोलेरो के Bold Edition में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जो इसके लुक को पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं. इसके हेडलाइट्स के ऊपर डार्क क्रोम फिनिश दी गई है और सामने ब्लैक-आउट फॉग लाइट सराउंड के साथ फ्रंट बंपर भी अपडेट किया गया है. इसके अलावा, फ्रंट ग्रिल, डोर हैंडल और रियर फेंडर पर ‘वेंटिलेटर’ डिजाइन जोड़ा गया है. गाड़ी के बाहरी हिस्से पर "Bold Edition" का बैज भी दिया गया है.
अगर इंटीरियर की बात करें तो इसमें नई ब्लैक और बेज अपहोल्स्ट्री वाली सीटें और स्टीयरिंग कवर शामिल हैं. इसके अलावा, नए डोर सिल प्लेट्स और फ्लोर मैट्स का इस्तेमाल भी किया गया है, जो केबिन को और ज्यादा प्रीमियम फील देते हैं. यह एक्सेसरी पैक बोलेरो के तीनों वैरिएंट्स में उपलब्ध है. मैकेनिकल रूप से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की तरह ही 76 हॉर्सपावर वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. कीमत की बात करें तो बोलेरो Bold Edition की एक्स-शोरूम कीमत 10.02 लाख रुपये से 11.14 लाख के बीच है. इस एडिशन के लिए जो एक्सेसरी पैक दिया गया है, उसकी कीमत 20 हजार 500 रखी गई है.
Bolero Neo Bold Edition
महिंद्रा बोलेरो नियो का Bold Edition भी अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश और स्पोर्टी नजर आता है. इसमें हेडलाइट्स, नोज और डोर हैंडल्स पर डार्क क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें ब्लैक रूफ रेल्स, व्हील आर्च, डोर क्लैडिंग और फॉग लाइट सराउंड्स जोड़े गए हैं, जो इसके बाहरी रूप को और अट्रैक्टिव बनाते हैं. इंटीरियर में नई ब्लैक अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग कवर, नेक कुशन और नए फ्लोर मैट्स शामिल किए गए हैं. इस एडिशन की सबसे खास बात यह है कि अब इसमें रियर कैमरा भी शामिल कर दिया गया है, जो स्टैंडर्ड वर्जन से इसे अलग बनाता है. बाकी सभी फीचर्स N10 और N10 (O) वैरिएंट्स जैसे ही हैं. इसमें मिलता है 100 हॉर्सपावर वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स, जो इसे दमदार परफॉर्मेंस देता है. बोलरो नियो Bold Edition की एक्स-शोरूम कीमत 11.90 लाख रुपये से 12.58 लाख रुपये तक रखी गई है. इसके साथ आने वाले एक्सेसरी पैक की कीमत 40,000 रुपये है.
बिक्री में आई गिरावट, क्या Bold Edition से आएगा सुधार?
हाल के महीनों में बोलेरो की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. मार्च 2025 में बोलेरो की सिर्फ 8,031 यूनिट्स बिकीं, जबकि मार्च 2024 में यह आंकड़ा 10,347 यूनिट्स था, जो कि 22.38% की कमी को दर्शाता है. इसी तरह, अप्रैल 2025 में बिक्री गिरकर 8,360 यूनिट्स पर आ गई, जबकि अप्रैल 2024 में यह 9,537 यूनिट्स थी – यानी करीब 12% की गिरावट. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बोल्ड एडिशन के नए लुक और स्टाइलिश एक्सेसरीज से ग्राहक फिर से आकर्षित होंगे और इससे महिंद्रा की बोलेरो और बोलेरो नियो की बिक्री में दोबारा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: नए लुक में लौटी Kawasaki की ये बाइक, पहले से अब और भी दिखेगी स्टाइलिश,जानें कितनी होगी कीमत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















