Kia Seltos में आया बड़ा अपडेट, कंपनी ने लॉन्च किए 3 नए मॉडल, जानें क्या है कीमत?
Kia Seltos New Variants Launched: किआ सेल्टोस के लाइनअप में काफी समय से अपडेट देखने को मिल रहा है. कंपनी ने इस साल भी इस कार के तीन नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 11 से 15 लाख रुपये के बीच है.

Kia Seltos New Variants: किआ सेल्टोस का पहला मॉडल भारतीय बाजार में साल 2019 में आया था. इसके बाद 2023 में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल मार्केट में आया. इसके बाद से ही ऑटोमेकर्स लगातार अपने सेल्टोस लाइनअप को अपडेट कर रहे हैं. पिछले साल 2024 में किआ ने इस कार के नए वेरिएंट्स को बाजार में उतारा था. वहीं इस साल भी किआ ने सेल्टोस में नए वेरिएंट्स और फीचर्स को शामिल किया है. इन नए वेरिएंट्स के साथ अब मार्केट में किआ सेल्टोस के टोटल 24 ट्रिम्स हो गए हैं.
Kia Seltos HTE (O)
किआ ने सेल्टोस लाइनअप में नए एंट्री लेवल वेरिएंट को उतारा है. इस नए वेरिएंट HTE (O) की एक्स-शोरूम प्राइस 11.13 लाख रुपये रखी गई है. इस समय भारतीय बाजार में शामिल कॉम्पैक्ट एसयूवी में ये सबसे महंगा एंट्री लेवल मॉडल है. इस गाड़ी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक 8-इंच की टचस्क्रीन दी गई है. इसके साथ ही 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी लगा है. किआ की इस कार में लगे स्टीयरिंग व्हील को वॉयस के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है.
Kia Seltos HTK (O)
किआ सेल्टोस के इस नए वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, 16-इंच के अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स को जोड़ा गया है. इसके साथ ही वॉशर के साथ गाड़ी में रियर वाइपर भी लगाया गया है. इस गाड़ी में क्रूड कंट्रोल और कार के सभी दरवाजों पर इल्युमिनेटेड पावर विंडो भी लगाई गई है. किआ की इस कार में मोशन सेंसर के साथ स्मार्ट की दी गई है. किआ सेल्टोस HTK (O) की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये है.
Kia Seltos HTK+ (O)
किआ सेल्टोस HTK+ (O) की एक्स-शोरूम प्राइस 14.39 लाख रुपये रखी गई है. इस गाड़ी में 17-इंच के अलॉय व्हील्स और ट्रांसमिशन ऑप्शन जोड़े गए हैं. इस गाड़ी में अब कस्टमर्स को IVT और ऑटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलेंगे. इस कार में टर्न सिंग्नल एलईडी सीक्वेंस लाइट के साथ और एलईडी हेडलैम्प्स और एलईडी फॉगलैम्प्स लगाई गई हैं.
यह भी पढ़ें
BYD Sealion 7 या BMW X1 LWB, किस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार को खरीदना है फायदे का सौदा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL