World Car of the Year: किआ EV9 ने जीता वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवार्ड, न्यूयॉर्क मोटर शो 2024 में मिला यह सम्मान
वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का खिताब 29 देशों को रिप्रेजेंट करने वाले 100 प्रेस्टीजियस ऑटोमोटिव पत्रकारों की जूरी के जरिए चुना जाता है, जिसमें कुछ प्रतिष्ठित भारतीय पत्रकार भी शामिल हैं.

New York Motor Show 2024: किआ EV9 ने जारी न्यूयॉर्क मोटर शो में 2024 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है. इस शीर्ष सम्मान के अलावा, किआ की इस ईवी ने वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता है. EV9 की ग्लोबल मार्केट में मार्च 2023 में आयी थी हुई थी और इस साल के अंत में भारत में इसकी बिक्री शुरू होने वाली है. इसके अलावा, EV9 2024 वूमन वर्ल्डवाइड कार ऑफ द ईयर पुरस्कार की विजेता भी थी, जिसकी घोषणा इस महीने की शुरुआत में की गई थी.
EV9 क्यों चुनी गई वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर
ओवरऑल वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर कैटेगरी में, EV9 ने दुनिया भर से चुनी गई 38 गाड़ियों की लिस्ट में से टॉप तीन में जगह बनाई. अन्य दो फाइनलिस्ट BYD सील और वोल्वो EX30 थे. वर्ल्ड कार अवार्ड्स ने किआ EV9 के शानदार डिजाइन, बडे़ 7-सीटर इंटीरियर और कॉम्पिटेटिव प्राइस प्वाइंट को अधिक महत्ता दी और फिर इसे विजेता के रूप में चुना. यह वर्ल्ड कार अवार्ड्स में किआ का चौथा और पांचवां खिताब भी है, इससे पहले कंपनी ने 2020 में टेलुराइड के लिए वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवार्ड, 2020 में सोल ईवी के लिए वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर अवार्ड और 2023 में किआ ईवी6 जीटी के साथ वर्ल्ड परफॉरमेंस कार ऑफ द ईयर अवार्ड जीता था.
इन कारों ने भी जीते खिताब
वहीं, नई BMW i5/5 सीरीज ने मर्सिडीज़ ई-क्लास और EQE SUV को पछाड़कर वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयर का खिताब जीता, जबकि हुंडई आयनिक 5 ने बीएमडब्ल्यू एम 2 और XM को पछाड़कर परफॉरमेंस कार ऑफ़ द ईयर का खिताब जीता. इसके अलावा, वोल्वो EX30 को वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ़ द ईयर का खिताब मिला और अंत में, नई टोयोटा प्रियस ने वर्ल्ड कार डिज़ाइन ऑफ़ द ईयर का खिताब जीता.
वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर जूरी और मानदंड
वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का खिताब 29 देशों को रिप्रेजेंट करने वाले 100 प्रेस्टीजियस ऑटोमोटिव पत्रकारों की जूरी के जरिए चुना जाता है, जिसमें कुछ प्रतिष्ठित भारतीय पत्रकार भी शामिल हैं.
वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए पात्र वाहनों का उत्पादन प्रति वर्ष कम से कम 10,000 यूनिट्स की मात्रा में होना चाहिए, उनके प्राथमिक बाजारों में उनकी कीमत लग्जरी कार के लेवल से कम होनी चाहिए और 1 जनवरी, 2023 से 30 मार्च, 2024 की अवधि के भीतर कम से कम दो अलग-अलग महाद्वीपों के कम से कम दो प्रमुख बाजारों (चीन, यूरोप, भारत, जापान, कोरिया, लैटिन अमेरिका और यूएसए) में बिक्री के लिए मौजूद होना चाहिए.
यह भी पढ़ें -
ट्रायंफ ट्राइडेंट 660 का स्पेशल एडिशन हुआ पेश, पावरफुल इंजन से है लैस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















