Hyundai की कारों पर मिल रहा है दो लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, गाड़ी खरीदने का सही मौका
डिस्काउंट के साथ ही कंपनी की तरफ से एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे अलग-अलग ऑफर्स भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं

कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया दिसंबर के इस महीने में अपनी इंवेंट्री खत्म करने के लिए 'दिसंबर डिलाइट' ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने अपनी कारों पर खास ऑफर और डिस्काउंट पेश किया है. इन बेहद ही खास ऑफर में नई कार खरीदने का यह शानदार मौका इसलिए भी है क्योंकि अगले महीने से गाड़ियां महंगी होने जा रही हैं. आइये जानते हैं किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट.
डिस्काउंट और ऑफर्स
हुंडई की एंट्री लेवल कार सेंट्रो की खरीद पर 55 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है. इसके अलावा ग्रैंड आई 10 खरीदने पर आप आप पूरे 75 हजार रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं. यह डिस्काउंट इसके पेट्रोल और डीजल मॉडल पर मिलेगा. इसके अलावा ग्रैंड आई10 नियोस के पेट्रोल और डीजल, दोनों मॉडल पर 20 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है.
अगर आप कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान कार एक्सेंट खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके पेट्रोल और डीजल मॉडल पर 95 हजार रुपये तक का फायदा आप उठा सकते हैं. इसके साथ ही सेडान कार वरना के पेट्रोल और डीजल, दोनों मॉडल पर कंपनी 60 हजार रुपये तक की छूट दे रही है.
पॉपुलर SUV क्रेटा पर 95 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, यह ऑफर क्रेटा के दोनों मॉडल, यानी पेट्रोल और डीजल पर उपलब्ध है. जबकि कंपनी की प्रीमियम SUV ट्यूसॉन के पेट्रोल और डीजल मॉडल्स पर दो लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
अन्य ऑफर्स
डिस्काउंट के साथ ही कंपनी की तरफ से एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे अलग-अलग ऑफर्स भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप हुंडई की डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. अगले साल देश की प्रमुख ऑटो कंपनियां लागत बढ़ने के कारण अपने-अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने जा रही हैं ऐसे में माना कि हुंडई भी अपनी गाड़ियां के सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















