खरीदनी है नई हाइब्रिड SUV तो करना होगा इंतजार, मार्केट में आने वाले हैं ये 3 मॉडल
Upcoming Hybrid SUVS: अगर आप नई हाइब्रिड SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. भारत में 3 दमदार हाइब्रिड SUVs लॉन्च होने वाली है. आइए इन अपकमिंग कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Upcoming Hybrid SUVS: भारतीय बाजार में हाइब्रिड कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है. अगर आप एक स्मार्ट, फ्यूल-एफिशिएंट और एडवांस फीचर से भरपूर SUV की तलाश में हैं, तो आने वाला साल आपके लिए खास हो सकता है.
दरअसल, भारत में 2025 से लेकर 2027 के बीच तीन नई हाइब्रिड SUVs लॉन्च होने वाली हैं, जो आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बदल कर रख देंगी. आइए इन अपकमिंग हाइब्रिड कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
हुंडई क्रेटा हाइब्रिड
हुंडई क्रेटा हाइब्रिड भारतीय बाजार में साल 2027 तक लॉन्च हो सकती है. यह SUV कंपनी की मौजूदा सबसे पॉपुलर मॉडल क्रेटा का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन होगी. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम जोड़ा जाएगा, जिससे गाड़ी को बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी, इलेक्ट्रिक मोड में स्मूद राइड और High power के साथ less emissions मिलेगा. यह हाइब्रिड क्रेटा खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए आदर्श विकल्प होगी जो माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं लेकिन EV इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी से परेशान हैं.
हुंडई की नई 3-रो हाइब्रिड SUV
हुंडई की नई 3-रो हाइब्रिड SUV भी साल 2027 तक भारत में आने की संभावना है. यह SUV कंपनी की मौजूदा अल्काजार और टक्सन के बीच एक नया विकल्प पेश करेगी और इसे क्रेटा के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इसमें 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन, अधिक इंटीरियर स्पेस, आरामदायक राइड, नई जनरेशन की टेक्नोलॉजी और शानदार हाइब्रिड माइलेज जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. यह कार उन फैमिली यूज़र्स के लिए खास होगी जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए पावर और कंफर्ट दोनों चाहते हैं.
मारुति सुजुकी एस्कुडो
मारुति सुजुकी एस्कुडो साल 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है. यह SUV ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच के गैप को भरने के लिए लाई जा रही है. इसमें 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के विकल्प मिल सकते हैं. एस्कुडो प्रैक्टिकल साइज, बेहतरीन माइलेज और स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगी. साथ ही मारुति की मजबूत सर्विस नेटवर्क और बजट फ्रेंडली प्राइसिंग इसे उन ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प बनाएगी जो EV की ओर रुख करना चाहते हैं, लेकिन अभी पेट्रोल की भरोसेमंद परफॉर्मेंस से समझौता नहीं करना चाहते.
ये भी पढ़ें: महंगी कारों के शौकीन हैं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान Shubman Gill, जानें किन गाड़ियों से करते हैं सफर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















