Honda BS6 Dio स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, बुकिंग शुरू
होंडा का सबसे पोपुलर मोटो स्कूटर Dio अब नए ग्राफिक्स और BS 6 इंजन में अपग्रेड होकर लॉन्च हो गया है. यह देश का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किये जाना वाला स्कूटर भी है

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने अपना मोटो स्कूटर Dio का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे पहले से बेहतर बनाया है और इसमें नए फीचर्स को शामिल किया है. नया स्कूटर दो वेरिएंट में मिलेगा. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में-
इंजन और फीचर्स
नए Dio में 110cc HET BS-VI PGM-FI इंजन लगा है, यह साइलेंट स्टार्ट सिस्टम के साथ है. इसके अलावा इसमें फुल डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है. इतना ही नहीं सेफ्टी के लिए इसमें साइड इंडिकेटर प्लस इंजन कट ऑफ की सुविधा मिलती है. इसमें 12 इंच के फ्रंट व्हील और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गये है. ग्राहकों की सहूलियत के लिए इसमें एक्सटर्नल फ्यूल Lid की सुविधा मिलती है जोकि एक बटन दबाने से खुलता है.
नया स्टाइल
नए होंडा डियो (Dio) के डिजाइन में अब काफी नयापन देखने को मिलता है. इसमें फ्रन्ट रिब्स और नया सिग्नेचर एलईडी पोजीशन लैम्प देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से यह काफी अग्रेसिव नजर आता है. इसके अलावा इसमें नए डिजाइन वाले टेल लैम्प, स्पोर्ट स्प्लिट ग्रैब रेल, नया Dio लोगो और स्ट्राइकिंग ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं. कंपनी ने इसे व्हीलबेस को 22mm ज्यादा किया है, ताकि बेहतर स्टेबिलिटी मिलती है.
कीमत और वेरिएंट
नया बीएस-6, Dio, स्टैण्डर्ड और डीलक्स वेरिएंट में मिलेगा. इसका स्टैण्डर्ड वेरिएंट चार कलर्स (मैट एक्सिस ग्रे मैटलिक, कैंडी जैज़ी ब्लू, स्पोर्ट्स रेड और वाइब्रेंट ऑरेंज) में है जबकि इसका डीलक्स वेरिएंट तीन कलर्स (मैट संगरिया रेड मैटलिक, डैजेल येल्लो मैटलिक और मैट एक्सिस ग्रे मैटलिक) में मिलेगा. बात कीमत की करें तो इसके स्टैण्डर्ड की वेरिएंट 59,990 रुपये रखी है, जबकि इसके डीलक्स वेरिएंट की कीमत 63,340 रुपये रखी है. सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं.
क्या कहा होंडा ने नए Dio के बारे में
इस मौके पर होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट एंड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि 2002 में होंडा ने Dio को भारत में लॉन्च किया था, अपने स्पोर्टी लुक्स और शानदार फीचर्स की वजह से यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला और नंबर वन एक्सपोर्ट होने वाला स्कूटर है. इस समय इसके 33 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं. नए BS-6 Dio में अग्रेविस डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में खास बनाते हैं. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और अगले हफ्ते से यह हमारे नेटवर्क में उपलब्ध होगा और इसके बाद जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी.
Source: IOCL























