महंगी हो गई Hero की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Splendor Plus, अब चुकानी होगी कितनी कीमत?
Hero Splendor Plus Price Hike: देश की मोस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत बढ़ा दी गई है. कंपनी ने स्प्लेंडर प्लस के 2025 मॉडल्स को मार्केट में अपडेट के साथ उतारा है.

Hero Splendor Plus New Price: हीरो स्प्लेंडर प्लस सालों से लोगों की पसंदीदा बाइक बनी हुई है. ये बाइक बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है. हीरो ने अब इस बाइक की कीमत में इजाफा कर दिया है. स्प्लेंडर प्लस की कीमत में 1,750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पहले हीरो की इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 77,176 रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 78,926 रुपये हो गई है.
क्यों महंगी हो गई Splendor Plus?
हीरो स्प्लेंडर प्लस OBD 2B एमिशन नॉर्म्स के साथ लाई गई है. इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक के फीचर्स या इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके साथ ही मोटरसाइकिल के लुक को भी चेंज नहीं किया गया. लेकिन इस नए अपडेट के साथ अब दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी लेटेस्ट एमिशन नॉर्म्स के साथ अपडेट हो गई है.
Hero Splendor Plus की पावर
हीरो स्प्लेंडर प्लस सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में से एक है. इस मोटरसाइकिल में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. स्प्लेंडर प्लस में लगे इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है. ये मोटरसाइकिल प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आती है.
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक लीटर पेट्रोल में करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इस बाइक का फ्यूल टैंक 9.8 लीटर की कैपेसिटी का है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर इसे करीब 686 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है. इस बाइक को कम कीमत में बेहतर माइलेज देने के वजह से काफी पसंद किया जाता है.
Splendor Plus के फीचर्स
हीरो की इस बाइक में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसके साथ ब्लूटूथ कनेक्ट किया जा सकता है. इस बाइक के सभी वेरिएंट्स में ट्यूबलैस टायर लगे हैं. नए अपडेट के बाद हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 78,926 रुपये से शुरू होकर 85,501 रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें
Kia Syros Crash Test: क्या आपकी फैमिली की जान बचा पाएगी किआ सिरोस? क्रैश टेस्ट में हो गया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























