GST कट के बाद कितनी सस्ती मिलेगी TVS Sport? खरीदने से पहले ये जानना जरूरी
TVS Sport Mileage: टीवीएस स्पोर्ट बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देती है. इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है.

TVS Sport देश की सबसे किफायती और पॉपुलर कम्यूटर बाइक्स में से एक है. नए जीएसटी रेट लागू होने के बाद 22 सितंबर से इसकी कीमत में कमी देखने को मिलेगी. GST रिफॉर्म्स के तहत, 350 सीसी तक की बाइक्स पर जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी तक किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि जीएसटी कटौती के बाद टीवीएस स्पोर्ट कितनी सस्ती मिलेगी?
TVS Sport बाइक पर होगी कितनी बचत?
अभी टीवीएस स्पोर्ट की शुरुआती कीमत 59 हजार 950 रुपये एक्स-शोरूम है, जिस पर 28 फीसदी जीएसटी लागू है. 22 फीसदी से जीएसटी घटकर 18 फीसदी होने के बाद इसकी कीमत में करीब 10 फीसदी की कमी आएगी. इसके बाद बाइक की कीमत सिर्फ 55 हजार रुपये एक्स-शोरूम रह जाएगी, क्योंकि ग्राहकों को सीधे तौर पर करीब 5 हजार रुपये की बचत होने वाली है.
टीवीएस स्पोर्ट बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसके बेस वेरिएंट स्पोर्ट सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील्स की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 72 हजार रुपये के करीब है. इसके टॉप वेरिएंट स्पोर्ट सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 86 हजार रुपये के करीब है.
TVS Sports बाइक का माइलेज
टीवीएस स्पोर्ट बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देती है. इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक है. बाजार में इस बाइक का मुकाबला हीरो एचएफ 100, होंडा सीडी 110 ड्रीम और बजाज सीटी 110एक्स से होता है. हीरो एचएफ 100 में एक 97.6 सीसी का इंजन मिलता है, जिसे कंपनी अपडेट कर चुकी है.
क्या EMI पर मिल जाएगी कार?
अगर आप बेस वेरिएंट को नई दिल्ली में 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो आपको इसके लिए फिर 62 हजार रुपये का कार लोन लेना होगा. यह लोन आपको 9.7 फीसदी की ब्याज दर से मिल जाएगा. इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 सालों तक हर महीने 2 हजार रुपये की EMI देनी होगी.
यह भी पढ़ें:-
जीएसटी कट के बाद अब कितनी है Maruti Eeco की कीमत? खरीदने से पहले जान लीजिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























