यहां खुलने जा रहा Tesla का पहला शोरूम, किराया सुनकर चौंक जाएंगे आप
Tesla Mumbai Showroom: टेस्ला मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के मेकर मैक्सिटी में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है, जोकि करीब 3 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में फैला होगा और ग्राउंट फ्लोर पर मौजूद है.

Tesla India First Showroom: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में एंट्री करने वाली है. ऐसे में भारतीय ग्राहकों के बीच भी इस कंपनी की कारों का खूब क्रेज है. टेस्ला ने भारत में अपने शोरूम के लिए जगह तय कर ली है. इस शोरूम के हर महीने का किराया सुनकर आप चौंक जाएंगे.
एचटी डॉट कॉम के सूत्रों के मुताबिक, टेस्ला मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के मेकर मैक्सिटी में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है, जिसका हर महीने का किराया 35 लाख रुपये होगा. यह कार शोरूम करीब 3 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में फैला होगा और मेकर मैक्सिटी में कमर्शियल टावर के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद है. इस जगह के लिए कार पार्किंग की भी व्यवस्था होगा. बीकेसी देश का सबसे महंगा कमर्शियल रियस एस्टेट हब है.
दिल्ली में कहां खुलेगा शोरूम?
टेस्ला मुंबई ही नहीं दिल्ली में भी शोरूम खोलेगी, जिसका साइज मुंबई की तुलना में ज्यादा होगा. दिल्ली वाले शोरूम के लिए टेस्ला ने 4000 स्क्वायर फीट की जगह तय की है, जिसका किराया 25 लाख प्रति महीना है. कंपनी दिल्ली में शोरूम एयरपोर्ट के पास ब्रूकफील्ड संपत्ति में मौजूद एरोसिटी क्षेत्र में शोरूम खोलेगी.
भारत में क्या होगी टेस्ला कारों की कीमत
अमेरिका में इस वक्त टेस्ला के सबसे सस्ते मॉडल 3 की कीमत फैक्ट्री लेवल पर लगभग 35,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30.4 लाख रुपये) है. भारत सरकार अगर इसकी इम्पोर्ट ड्यूटी में 15-20 परसेंट तक की कटौती भी करती है, तो रोड टैक्स, इंश्योरेंस जैसे दूसरे खर्चों के चलते इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 40,000 अमेरिकी डॉलर होगी, जो भारतीय करेंसी में लगभग 35-40 लाख रुपये के बराबर है.
ब्रोकरेज फर्म CLSA के लगाए गए अनुमान के मुताबिक, भारत में टेस्ला के इलेक्ट्रिक कारों की कीमत कम से कम 35-40 लाख रुपये के बीच होगी. अगर सरकार इम्पोर्ट ड्यूटी में 20 परसेंट तक की भी कटौती करती है, तो इससे भी कीमतों पर कुछ खास असर नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ें:-
महंगी हो गई Maruti Alto K10, गाड़ी में सेफ्टी के लिए अब मिलेंगे 6 एयरबैग्स, क्या है नई कीमत?
Source: IOCL























