Car Charging Station: भारत में 20 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाएगी ये कंपनी, कुछ ऐसा है प्लान
ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी भी देश के कई शहरों में अपने चार्जिंग ग्रिड को स्थापित कर रही हैं और इस साल के अंत तक यह आंकड़ा कई हजार को पार कर जाएगा.

EV Charging Station in India: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां देश में अपने नए मॉडल्स को लाने के साथ ही इन वाहनों के चार्जिंग के लिए भी अपनी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में जुटी हुई हैं. इन कंपनियों में ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी के बाद अब चार्जिंग उपकरण बनाने वाली कंपनी स्टेटिक भी शामिल हो गई है. नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन कंपनी स्टेटिक ने हाई-टेक चार्जिंग उपकरणों की लंबी रेंज को पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह पूरे भारत में 20,000 EV चार्जिंग स्टेशन को स्थापित करने के लक्ष्य पर काम कर रही है. फिलहाल कंपनी दिल्ली-एनसीआर में अपना बड़ा चार्जिंग नेटवर्क बना चुकी है और इस साल कंपनी मुंबई, चंडीगढ़, अमृतसर, उदयपुर और बेंगलुरु, आगरा सहित कई अन्य शहरों में भी अपने चार्जिंग नेटवर्क को स्थापित करेगी.
ऐप से ढूंढ सकते हैं चार्जिंग स्टेशन
स्टेटिक के इन चार्जिंग स्टेशंस मोबाइल एप के माध्यम से ढूंढा जा सकेगा. इस ऐप में लोगों को EV चार्जिंग स्टेशंस के साथ ही चार्जिंग पॉइंट्स और रियल टाइम अवेलिबिलटी सहित कई अन्य फीचर्स का भी का लाभ मिल सकेगा. स्टेटिक के अनुसार देश में कंपनी के 7000 से अधिक पब्लिक, सेमी-पब्लिक और कैप्टिव चार्जर काम कर रहे हैं, जबकि 1000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन फास्ट-चार्जिंग की सुविधा के साथ देश के प्रमुख कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, मॉल, रेजिडेंशियल, हाइवे, हवाई अड्डे और होटलों में उपलब्ध हैं.
कंपनी ने क्या कहा?
देश में 20 हजार EV चार्जिंग स्टेशन के बारे में कंपनी के सीईओ और सह संस्थापक अक्षित बंसल ने बताया कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में लगातार इजाफा हो रहा है. इस कारण देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का मजबूत होना बहुत जरूरी है. कंपनी उन प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी के लॉन्च पर काम कर रही है जो उसे देश का प्रमुख EV सॉल्यूशन प्रदाता बनाएगा. कंपनी के अनुसार, वह इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की पहल सरकारी क्षेत्र की कंपनी आरईआईएल (REIL), आईओसीएल (IOCL), जीएमआर (GMR) सहित कई अन्य स्कीम्स के तहत काम कर रही है. कंपनी का लक्ष्य वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन की उपलब्धता को सहज बनाना है.
अन्य कंपनियां भी हैं रेस में
ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी भी देश के कई शहरों में अपने चार्जिंग ग्रिड को स्थापित कर रही हैं, और इस साल के अंत तक यह आंकड़ा कई हजार को पार कर जाएगा.
यह भी पढ़ें :- कार में एक्सेसरीज लगवाने का है शौक तो इसके नुकसान और फायदे समझ लीजिये, नहीं तो हो सकती है बड़ी गड़बड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























