Skoda Vision 7S: अनवील हुई Skoda की नई इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 600 किलोमीटर की तगड़ी रेंज
यह एक MPV सेगमेंट की कार है. इसे एक हाई-टेक और स्पोर्टी लुक देने के लिए फ्रंट मस्कुलर बोनट बॉटम में एक काली मोटी पट्टी दी गई है. इसमें DRL और LED लाइट्स के कॉम्बिनेशन के साथ टी शेप्ड हैडलाइट दी गई है.

Skoda Vision 7S Electric Car: वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) लगातार नई कारों पर काम कर रही है जिसके तहत कंपनी ने अपनी पहली कॉन्सेप्ट कार विजन 7एस (Vision 7S) को अनवील कर दिया है. कंपनी ने इस कार को बिल्कुल नया डिजाइन दिया है. मैट बॉडी कलर के साथ यह कार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में इस तरह का पहला मॉडल है. कंपनी की मानें तो, यह कार ग्लोबल स्टैंडर्ड्स पर की गई टेस्टिंग के अनुसार 600 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है.
Skoda Vision 7S: इंटीरियर
यह एक 7 सीटर कार है. इस कार में एक 8.8 इंच की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले और 14.6 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कार में सिर्फ कार के खड़े होने की स्थिति में इस्तेमाल हो सकने वाला स्टीयरिंग व्हील के नीचे के हिस्से पर स्थित एक टचपैड दिया गया है.
Skoda Vision 7S: पॉवर
कंपनी ने अपनी इस कार के जानकारी देते हुए बताया है कि इस कार में एक 89kWh का प्रयोग किया गया है, जो WLTP के ग्लोबल स्टैंडर्ड के आधार पर 600 किलोमीटर प्रति चार्ज से अधिक की रेंज देने में सक्षम है. यह कार 200kW की फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करती है.
Skoda Vision 7S: डिजाइन
यह एक MPV सेगमेंट की कार है. इसे एक हाई-टेक और स्पोर्टी लुक देने के लिए फ्रंट मस्कुलर बोनट बॉटम में एक काली मोटी पट्टी दी गई है. इसमें DRL और LED लाइट्स के कॉम्बिनेशन के साथ टी शेप्ड हैडलाइट दी गई है. इसमें रीयर की तरफ स्लोप वाली रूफलाइन और पीछे की ओर LED लाइटिंग भी दी गई है. इस कार में 22 इंच के व्हील्स देखने को मिलेंगे.
ये है skoda का फ्यूचर प्लान
स्कोडा साल 2026 तक अपनी तीन नई ऑल-इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी. साथ ही कंपनी अपनी ICE वाहनों के लाइन अप को भी बढ़ा रही है. जिसके तहत कंपनी सुपरब और कोडियाक जैसी कारों को अगले साल लॉन्च करने वाली है. इसके बाद नई ऑक्टेविया भी 2024 में लॉन्च की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
Electric Cars in India: BYD e6 इलेक्ट्रिक या Toyota Innova Crysta डीजल, कौन सी MPV है बेहतर? देखें कंपेरिजन
Upcoming Tata SUV: मार्केट में तहलका मचाने आ रही है Tata की नई Coupe, जानें क्या होगा खास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















