Upcoming Tata SUV: मार्केट में तहलका मचाने आ रही है Tata की नई Coupe, जानें क्या होगा खास
इस नई गाड़ी को बड़ा बनाने के लिए इसके पिछले हिस्से को बढ़ाया जा सकता है. जिसके लिए लगभग 50mm तक व्हीलबेस में इजाफा किया जाएगा. इस अपकमिंग कार के फ्रंट और रियर में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे.

Tata Nexon Coupe: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अगले कुछ ही महीनों में एक नई एसयूवी लॉन्च कर सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स अपनी सबसे अधिक बिक्री होने वाली कार नेक्सन (Nexon) के कूप वर्जन पर काम कर रही है. इस नई कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है. इस नई कार की लंबाई नेक्सन से अधिक होगी. इस नई कार को मौजूदा नेक्सन वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा. जबकि आकार में बड़ा होने के कारण इसमें काफी कुछ नया मिलने की उम्मीद है. कंपनी साथ ही एक नई गाड़ी Blackbird भी तैयार कर रही है. नई Blackbird कूप देश में किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी.
नेक्सन कूप का इंजन
इस नई गाड़ी में पॉवर के लिए एक नया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 160 हॉर्सपावर तक का मैक्सिमम पॉवर आउटपुट देने में सक्षम होगा. जबकि मौजूदा नेक्सॉन में एक 1.2-लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन मिलता है. नई कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद होगा.
कैसा होगा लुक?
इस नई गाड़ी को बड़ा बनाने के लिए इसके पिछले हिस्से को बढ़ाया जा सकता है. जिसके लिए लगभग 50mm तक व्हीलबेस में इजाफा किया जाएगा. इस नई गाड़ी में मौजूदा नेक्सन के मुकाबले फ्रंट और रियर में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. साथ ही एक्सटीरियर में कई कॉस्मेटिक अपडेट भी मिल सकता है. जबकि इसके डोर्स और पिलर्स में किसी नए बदलाव के मिलने की संभावना नहीं है.
गौरतलब है कि टाटा मोटर्स की ब्लैकबर्ड एसयूवी साल 2018 से ही खबरों में है, जिसे कंपनी काफी वक्त से तैयार कर रही है. फिलहाल इस गाड़ी के बारे में अभी कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें :-
Mahindra XUV 300: लॉन्च से पहले ही लीक हुई महिंद्रा एक्सयूवी 300 की ये बड़ी जानकारियां, पढ़ें पूरी खबर
Budget Bikes in India: 75 हजार की प्राइस रेंज में मिलती हैं ये शानदार बाइक्स, देखें पूरी लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















