Hyundai Venue N Line में क्या होगा खास, अभी जान लें ये पांच बातें
हुंडई की नई एसयूवी कार वेन्यू एन को हाल ही रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

हुंडई की नई एसयूवी कार वेन्यू एन को हाल ही रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. अब तक इस कार के बारे में कई लीक्स और रेंडर्स सामने आ चुके हैं, जिनमें न्यू वेन्यू के अहम फीचर्स को लेकर दावा किया जा रहा है. बता दें कि भारत में वेन्य कार पहले से मौजूद है और यह नया वेरियंट उसका न्यू वर्जन होगा. मालूम हो कि हाल ही में टोयोटा और मारुति ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार ग्लैंजा (टोयोटा) तथा बलेनो (मारुति) को न्यू वर्जन में पेश किया है, इनमें नया डिजाइन देखने को मिलेगा. अब नई वेन्यू का बाजार में इनसे मुकाबला होगा.
हुंडई वेन्यू एन लाइन की लॉन्चिंग से पहले 5 खास बातें
इंटीरियर
हुंडई वेन्यू के इंटीरियर में कई बदलाव नजर आने वाले हैं. इसमें रेगुलर कलर वेरियंट की तुलना में गियरशिफ्ट और स्टीयरिंग व्हील्स अलग होंगे. इसके अलावा रेड हाइलाइट्स नजर आएंगे. इसी तरह का डिजाइन एन लाइनअप में भी नजर आएगा.
फीचर्स
अपकमिंग हुंडई वेन्यू में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया जाएगा. इस फेसलिफ्ट वर्जन और एन लाइन वर्जन में इक्वीपमेंट लगभग एक जैसे ही होंगे. अपकमिंग डिजाइन में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा.
पावरट्रेन ऑप्शन
हुंडई वेन्यू एन लाइन में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसमें ट्रांसमिशन के दो ऑप्शन होंगे, जो 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी होंगे. इसमें 1.0 लीटर, इनलाइन-3 इंजन का विकल्प मिल सकता है.
स्पोर्टी बॉडी
वेन्यू एन लाइन में स्पोर्टी बॉडी किट होगी. इसमें साइड स्कर्ट्स और न्यू फ्रंट ग्रिल देखने को मिलेगी. अपकमिंग वेन्यू फेसलिफ्ट का एन लाइन वर्जन काफी स्टाइलिश बंपर के साथ आएगी. इसमें एन बैज का ग्रिल पर इस्तेमाल किया जाएगा. यह साइन व्हील हब और टेल लाइट्स पर नजर आएगा.
संभावित लॉन्च
ऐसी खबरें हैं कि हुंडई वेन्य फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में कुछ महीनों के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद एनलाईन को पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























