CEAT launched New Tyres: इलेक्ट्रिक कारों के पहिए भी अब नहीं करेंगे शोर, जानें क्या है पूरी खबर
Electric Cars Tyres : ईवी के बढ़ते बाजार से कॉम्पोनेंट निर्माता ऐसे वाहनों के अनुरूप प्रोडक्ट बना रहें हैं. देश में खास तौर से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग तेजी से बढ़ रही है.
Car Tyre updated: टायर भारत की टायर बनाने वाली कंपनी सीएट (CEAT) ने गुरुवार को देश में खासतौर पर इलेक्ट्रिक कारों के लिए अपने टायरों के नए रेंज को लॉन्च कर दिया. कंपनी का कहना है कि देश ये पहले खासतौर पर ईवी के लिए निर्मित फोर व्हीलर टायर हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों की ड्राइव को और ज्यादा शांत करते हैं.
इलेक्ट्रिक व्हीकल वैसे भी न के बराबर शोर करते हैं. लेकिन टॉर्क अधिक होने के कारण इनके टायर से आवाज आ सकती है. कम्पनी का कहना है कि ये साउंड अब्जॉर्ब करने वाले मैटेरियल से बने एनर्जी ड्राइव टायर्स हैं. इससे EV कारों से और बेहतर रेंज प्राप्त की जा सकती है.
इलेक्ट्रिक कारों के लिए है स्पेशल डिजाइन
इन टायरों को खासतौर पर इलेक्ट्रिक कारों के लिए बनाया गया है. इसमें थ्रेड फ्लेक्सिंग और बेहतर ब्लॉक स्टिफनेस दिया गया है, जिससे ब्लॉक रोलिंग रेजिस्टेंस कम होता है. बेहतर ब्लॉक स्टिफनेस वाहन के टर्निंग पर टायरों का आकार नहीं बिगड़ने देते हैं. इनके प्रयोग से वाहनों में स्थिरता बढ़ती है.
कॉम्पोनेंट निर्माताओं का भी EV पर है ध्यान
ईवी के बढ़ते बाजार से कॉम्पोनेंट निर्माता ऐसे वाहनों के अनुरूप प्रोडक्ट बना रहें हैं. देश में खास तौर से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग तेजी से बढ़ रही है. पैसेंजर इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में टाटा मोटर्स का वर्चस्व है, जबकि यहां हर मौसम लग्जरी कंपनी के पास कम से कम एक वहां का विकल्प उपलब्ध है.
EV मालिकों ये होगा लाभ
सिएट के सीओओ अर्नब बनर्जी ने कहा, “ऐसा पहली बार है कि एनर्जी ड्राइव टायर को देश में में ईवी को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. CALM तकनीक के साथ टायरों की नई हमारी एनर्जी ड्राइव रेंज, देश में EV मालिकों के लिए टायरों की दिक्कतें समाप्त करती है.
Suzuki: लिमिटेड एडिशन Jimny Sierra 4Sport की गई रिवील, सीट हाइट तक पानी में भी फर्राटे से दौड़ेगी!
Tata Cars Price Hiked: टाटा ने अपनी कारों की बढ़ाई कीमतें, जानें कितना हुआ इजाफा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















