Cars With High Ground Clearance: चाहिए बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कार, तो ये मॉडल्स बनें हैं आपके लिए
अगर आप भी ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सही जगह पर आए हैं, हम आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमे से अपने लिए बढ़िया विकल्प चुन सकते हैं.

High Ground Clearance Cars: सीधी सपाट सड़कों पर गाड़ी चलाना तो बहुत ही मजेदार होता है और ऐसी सड़कों पर हर तरह की गाड़ी को आराम से चलाया जा सकता है. लेकिन खराब और ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर गाड़ी चलाना सबके बस की बात नहीं है और इसमें कार के नीचे से क्षतिग्रस्त होने का भी खतरा रहता है. यदि आप भी गाड़ी चलाते समय इस बात से डरते हैं कि कहीं आपकी गाड़ी नीचे से न लग जाए, तो हम आज आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी सस्ती कारों के बारे में, जिनका ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा है, जिससे गाड़ी की नीचे से किसी चीज से टकराने की संभावना भी काफी कम हो जाती है. तो चलिए देखते हैं कौन सी हैं ये कारें.
Maruti Suzuki S Presso
मारूति की यह हैचबैक कार कम कीमत में ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आती है. इसका डिजाइन काफी हद तक माइक्रो एसयूवी से मिलता जुलता है. यह कार खराब सड़कों पर आराम से चल सकती है. इसमें 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो कि काफी बेहतर है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.25 लाख है.
Maruti Ignis
मारूति अपनी इस कार को नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचती है. इस कार में एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82 bhp की पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में ढेर सारे फीचर्स के साथ एक शानदार लुक मिलता है. यह कार ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर भी अच्छे से चल सकती है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपये है.
Tata Tiago NRG
टाटा मोटर्स की यह हैचबैक कार एक बड़े ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आती है, जो कि 181 mm का है. इस कार में एक 1199 cc का 3 सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 86 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये है.
Renault Triber
यह कार एक 7 सीटर एमपीवी है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.91 लाख रुपये से स्टार्ट होती है. इस कार में 182 mm का बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में मौजूद है. यह कार काफी सुरक्षित भी है, जिसे GNCAP से 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है. साथ ही इस कार में ढेर सारे फीचर्स भी मिलता है.
Renault Kwid
रेनो की इस एंट्री लेवल की हैचबैक कार में भी ढेर सारे फीचर्स के साथ 184 mm का बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. साथ ही इसमें स्पीड वॉर्निंग सिस्टम, ईबीडी, एयरबैग, एबीएस और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.64 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- 10 लाख रुपये से कम कीमत में जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं ये एसयूवी कारें, देखें पूरी लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















