Car Safety Features: सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है ये कार सेफ्टी फीचर्स, गाड़ी खरीदते समय जरूर दें ध्यान
TPMS: टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम की सहायता से गाड़ी के टायरों की स्थिति का पता लगाया है, जिससे टायर में पंचर या हवा कम होने का संकेत कार के केबिन के अंदर ही मिल जाता है.

Car Features: इस समय लोग किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले उसके फीचर्स पर ज़रूर ध्यान देते हैं. किसी भी कार में उसके लुक और कंफर्ट से ज्यादा उसके सेफ्टी फीचर्स ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं. यही गाड़ी में जान की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. इसलिए यदि आप भी कोई नई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो आपको उसके कुछ सेफ्टी फीचर्स की जरूर जांच कर लेनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये फीचर्स.
एक्टिव सेफ्टी फीचर्स
यह दुर्घटना के समय कार को कंट्रोल में रखते है. जिससे गाड़ी में बैठे लोगों को कम से कम नुकसान पहुंचे. ये सभी गैरजरूरी से दिखने वाले फीचर्स वास्तव में बहुत काम के होते हैं.
ADAS
एडवांस ड्राइविंग एसिस्टेंस सिस्टम बहुत ही आधुनिक प्रणाली है. यह ढेर सारे सुरक्षा फीचर्स का एक समूह है, जिसमें 360 डिग्री कैमरा, ऑटो-पॉयलट मोड, हिल असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर जैसी तमाम सुविधाएं मिलती हैं. यह सिस्टम गाड़ी में लगे ढेर सारे सेंसर्स का इस्तेमाल सुरक्षा के लिए करता है और ड्राइवर तक हर जानकारी को पहुंचता है. साथ ही इसमें ऑटोमैटिक एक्शन लेने की भी क्षमता होती है. इस समय ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में इस सेफ्टी सिस्टम की बहुत चर्चा है.
ESC
इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम सड़क से गाड़ी की पकड़ को बना कर रखता है जिससे खराब रास्तों पर गाड़ी की पलटने की संभावना बहुत कम हो जाती है.
ABS और EBD
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन फीचर्स कार की सुरक्षा के लिए बेहद अहम है. यह फीचर तेज स्पीड में चलते हुए अचानक से ब्रेक लगाने पर गाड़ी को नियंत्रित करने में सहायता करता है.
TPMS
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम की सहायता से गाड़ी के टायरों की स्थिति का पता लगाया है, जिससे टायर में पंचर या हवा कम होने का संकेत कार के केबिन के अंदर ही मिल जाता है.
यह भी पढ़ें :-
Hyundai N Line: अपने सेगमेंट में बेस्ट परफॉर्मेंस देती है ये एसयूवी, देखें फुल रिव्यू
Toyota Avanza: जल्द लॉन्च होने जा रही है Toyota की नई 7 सीटर कार, ढेर सारे फीचर्स से होगी लैस
Source: IOCL























