पहाड़ों पर कार ड्राइव करते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना जान पर आ सकती है मुसीबत!
अगर आप पहाड़ों पर घूमने के शौकीन हैं और इस बार अपनी कार लेकर पहाड़ों पर घूमने जाना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानकारी जरूरी है.

पहाड़ों पर घूमना किसे पसंद नहीं होता? अगर आप भी पहाड़ों पर घूमने के शौकीन हैं और इस बार अपनी कार लेकर पहाड़ों पर घूमने जाना चाहते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि प्लेन इलाकों में कार ड्राइव करने के मुकाबले पहाड़ों पर कार ड्राइव करना काफी मुश्किल होता है. पहाड़ों पर ड्राइव करते हुए आपको ज्यादा अटेंशन की जरूरत होती है क्योंकि पहाड़ों के रास्ते तंग होते हैं और ज्यादा घुमावदार होते हैं. ओवरटेक करने के लिए भी भी आपके पास बहुत ज्यादा जगह नहीं होती है.
पहाड़ों पर कार ड्राइव करने हुए आपको तमाम बातों का ध्यान रखना होता है. ऐसे में अगर आप पहाड़ों की कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो जरूरी है कि आप पहले ही जान लें कि कार ड्राइव करते समय आपको किन बातों का खास ख्याल रखना है ताकि फिर आपकी पहाड़ों की ट्रिप एकदम शानदार और सुरक्षित रहे. चलिए कुछ टिप्स आपको बताते हैं.
ओवरटेक करते समय सावधानी
ओवरटेक करते समय बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि पहाड़ों पर रास्ते छोटे होते हैं और ऐसे में अगर आप से जरा सी भी गलती हुई तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. ऐसे में जब आपको लगे कि ओवरटेक करने के लिए बहुत अच्छी स्थिति है सिर्फ तभी किसी वाहन को ओवरटेक करें.
ब्रेक्स का सही इस्तेमाल
पहाड़ी इलाकों के रास्ते चढ़ाई, ढलान और खतरनाक मोड़ वाले होते हैं. ऐसे में आपको ब्रेक्स का काफी इस्तेमाल करना पड़ता है. सिर्फ यही नहीं ब्रेक का सही इस्तेमाल भी बहुत जरूरी है. ब्रेक्स पर आपकी पूरी कमांड होनी चाहिए. जरूरी होने पर ब्रेक लगाएं लेकिन बेवजह बिल्कुल न लगाएं.
छोटे गियर में कार चलाएं
दूसरे या तीसरे गियर का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प है. क्योंकि, इन गियर्स में कार पर कंट्रोल अच्छा होता है. कार जब छोटे गियर में होती है तो वह चढ़ाई वाले रास्तों पर ज्यादा अच्छे से ड्राइव की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















