Bentley Electric Cars: बेंटले हर साल इलेक्ट्रिक कार करेगी लॉन्च, ये है कंपनी की प्लानिंग
Bentley Upcoming Electric Cars: लग्जरी कार कंपनी Bentley अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है. कंपनी अब हर साल एक इलेक्ट्रिक कार पेश करने के मूड में है.

Bentley Electric Cars Updates: लग्जरी कार निर्माता कंपनी बेंटले जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रवेश करने जा रही है. कंपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी का कहना है कि वह हर साल एक से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी. कंपनी की एक के बाद एक लगातार पांच सालों में पांच कारें पेश करेगी. कंपनी के मुताबिक, इसकी शुरुआत साल 2025 से होगी, जिसमें सबसे पहले इलेक्ट्रिक कार पेश की जाएगी. आपको बता दें कि बेंटले का सीधा मुकाबला रॉल्स रॉयस की कारों से है.
प्लान 'फाइव इन फाइव'
बेंटले ने एक बयान में कहा था कि वह क्लीन और ग्रीन एनर्जी की तरफ अपना कदम बढ़ाएगी. बेंटले इसके बारे में पहले ही ऐलान कर चुकी है. कंपनी ने अपने इस प्लान का नाम फाइव इन फाइव रखा है, जिसके तहत पांच इलेक्ट्रिक कार को पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
यूके में तैयार होंगी कारें
जानकारी के मुताबकि, इन इलेक्ट्रिक कारों को यूके क्रेवे में तैयार किया जाएगा. यहां न सिर्फ नए पार्ट्स को तैयार किया जाएगा, बल्कि दूसरी जगह से लगाए गए पार्टस को असेंबल भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
फैक्ट्री में कंपनी लगा रही सोलर पैनल
बता दें कि बेंटले कंपनी ने इस प्रोडक्शन के लिए अपनी फैक्ट्री में सोलर एनर्जी पैनल लगाने भी शुरू कर दिए हैं. कंपनी आने वाले दो वर्षों में 30-40 हजार पैनल्स का यूज करेगी, जिससे लागत को कम किया जा सके. साथ ही कंपनी का इरादा बायोफ्यूल भी इस्तेमाल करने का है.
ईवी की तरफ है झुकाव
दुनियाभर की कार निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक कारों को बनाने में जुटी हुई हैं, जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके. वहीं, दूसरा कारण है कि पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता को कम किया जाए. ऐसी आशंका है कि आने वाले दिनों में पेट्रोलियम बहुत महंगा हो जाएगा. ऐसे में लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि ईवी से काफी सेविंग की जा सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















