Car Tips: कार के अंदर की धुंध से हैं परेशान, तो छुटकारा पाने के लिए करें ये काम
कार के अंदर से धुंध को बाहर निकालने के लिए गाड़ी के शीशे को थोड़ा सा डाउन कर देना चाहिए, जिससे बाहर की हवा कार के अंदर आ जाएगी और अंदर और बाहर का तापमान समान हो जाएगा.

Car Tips for Winter Session: इस समय देश के कई इलाकों में कड़के की ठंड पड़ रही है. जिससे गाड़ी चलाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. क्योंकि गाड़ी चलाते समय फॉग के कारण सामने देखना बहुत कठिन होता है. हालांकि कार के बाहरी शीशे पर जमें फॉग को वाइपर चलाकर साफ किया जा सकता है. लेकिन कार के अंदर भी फॉग की समस्या देखने को मिलती है, जिससे ड्राइविंग के दौरान काफी परेशानी होती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिससे यह समस्या खत्म हो सकती है. कार की विंडस्क्रीन से धुंध हटाने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
डिफॉग बटन का करें प्रयोग
यदि आपके कार के शीशे के विंडशील्ड पर अंदर से फॉग जमा हो जाता है तो आप इसे हटाने के लिए डिफॉगर बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बटन आपकी गाड़ी में ही डैशबोर्ड पर दिया गया होता है. इससे डिफॉग एलिमेंट गर्म हो जाता है जिससे शीशे पर जमा फॉग अपने आप खत्म हो जाता है.
एसी को करें चालू
यदि आपको ठंड के मौसम में कार के अंदर बैठते ही फॉग महसूस होने लगता है और आपको बाहर देखने में दिक्कत होती है तो इससे बचने के लिए आपको कार के एसी को थोड़ी देर के लिए ऑन कर देना चाहिए. इसके बाद आपको विंडस्क्रीन को साफ सूखे कपड़े से पोंछ लेना चाहिए, जिससे कार की धुंध खत्म हो जाएगी.
खिड़की के शीशे को करें डाउन
कार के अंदर से धुंध को बाहर निकालने के लिए गाड़ी के शीशे को थोड़ा सा डाउन कर देना चाहिए, जिससे बाहर की हवा कार के अंदर आ जाएगी और अंदर और बाहर का तापमान समान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें :- सुरक्षा के मामले में फिसड्डी हैं देश में मिलने वाली ये कारें, देखें कौन-कौन हैं शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























