Car AC Tips: कार का एसी नहीं कर रहा कूलिंग? जान लें ये 5 धांसू टिप्स, भूल जाएंगे गर्मी
Car AC Tips For Summer: गर्मियों में कार AC की परफॉर्मेंस में कमी आना आम बात है, लेकिन इन 5 आसान उपायों को अपनाकर आप न सिर्फ कूलिंग को बेहतर बना सकते हैं, बल्कि फ्यूल की भी बचत कर सकते हैं.

Car AC Tips For Summer: भारत की झुलसाने वाली गर्मी में जब पारा 45 डिग्री के पार पहुंच जाता है, तब कार का एयर कंडीशनर (AC) किसी वरदान से कम नहीं लगता, लेकिन क्या हो जब आपकी कार का AC ही ठंडी हवा देना बंद कर दे या बहुत धीमी कूलिंग करे? यह न सिर्फ आपकी जर्नी को अनकंफर्टेबल करता है, बल्कि फ्यूल कंजम्पशन को भी बढ़ा देता है.
अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो घबराइए नहीं. हम आपको बताने जा रहे हैं 5 आसान और कारगर टिप्स, जो आपकी कार के AC की परफॉर्मेंस को बेहतर बना देगी और बेहतर कूलिंग भी करेगी .
1. AC चालू करने से पहले कैबिन को करें वेंटिलेट
जब कार लंबे समय तक धूप में खड़ी रहती है, तो उसका केबिन ओवन की तरह गर्म हो जाता है. अगर ऐसे में आप तुरंत AC चालू कर देते हैं, तो वह ज्यादा मेहनत करता है और असरदार कूलिंग नहीं दे पाता. इसलिए, सबसे पहले कार की खिड़कियां कुछ मिनटों के लिए खोलें और फैन ऑन करें, ताकि अंदर की गर्म हवा बाहर निकल जाए. जब तापमान थोड़ा नीचे आ जाए, तभी खिड़कियां बंद करके AC चालू करें. इससे AC पर लोड कम पड़ेगा और कूलिंग तेजी से होगी.
2. री-सर्कुलेशन मोड का करें सही उपयोग:
अक्सर देखा गया है कि लोग AC चालू करते समय री-सर्कुलेशन मोड को नजरअंदाज कर देते हैं. दरअसल, यह मोड कार के अंदर की ठंडी हवा को ही दोबारा सर्कुलेट करता है, जिससे बाहर की गर्म हवा के प्रवेश को रोका जा सकता है. इसका फायदा यह होता है कि केबिन का टेंपरेचर जल्दी स्थिर हो जाता है, AC का कंप्रेसर कम समय तक चलता है और जिससे ईंधन की बचत भी होती है.
3. सीधे धूप में कार पार्क करने से बचें
अगर आप अपनी कार को धूप में सीधे पार्क करते हैं, तो उसका इंटीरियर अत्यधिक गर्म हो सकता है, कभी-कभी तो यह तापमान 50°C से भी ज्यादा हो जाता है. ऐसे में जब आप AC चालू करते हैं, तो उसे केबिन को ठंडा करने में काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए जहां भी संभव हो, कार को छांव में पार्क करें या सनशेड का इस्तेमाल करें.
4. एयर फिल्टर की सफाई है जरूरी
समय के साथ आपकी कार का केबिन एयर फिल्टर धूल से जाम हो सकता है. जब ऐसा होता है, तो AC का एयरफ्लो सही से काम नहीं करता है, जिससे ठंडी हवा कम आने लगती है और कंप्रेसर को ज्यादा काम करना पड़ता है. इसके कारण AC की परफॉर्मेंस घट जाती है और ज्यादा फ्यूल भी खर्च होता है. ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि आप समय-समय पर फिल्टर की सफाई रखें.
5. मॉडरेट टेम्परेचर पर सेट करें AC
बहुत से लोग मानते हैं कि अगर कार का AC 16 से 18 डिग्री सेल्सियस पर सेट किया जाए, तो वह तेजी से ठंडी हवा देगा. हालांकि, यह सच है कि केबिन जल्दी ठंडा होता है, लेकिन इससे कार के इंजन पर एक्स्ट्रा लोड पड़ता है और ईंधन की खपत बढ़ जाती है. विशेषज्ञों के अनुसार, AC को लगभग 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करना सबसे सही रहता है. इस तापमान पर केबिन ज्यादा ठंडा रहता है, AC का कंप्रेसर बार-बार ऑन-ऑफ नहीं होता, और फ्यूल की भी अच्छी खासी बचत होती है.
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक आपको कितनी कीमत पर मिल जाएगी? यहां जान लीजिए EMI का हिसाब

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL