BS6 इंजन के साथ जल्द लॉन्च होंगी टोयोटा फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा, कीमत में होगा बड़ा बदलाव
देश में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए अगले साल अप्रैल से सिर्फ BS6 इंजन वाली गाड़ियां ही बेचीं जाएंगी. ऐसे में तमाम ऑटो कंपनियां तेजी से BS4 वाहनों को BS6 में अपग्रेड करने में लगी हुई हैं.

कार निर्माता कंपनी टोयोटा जल्द ही अपनी पॉपुलर गाड़ी Fortuner और Innova Crysta के BS6 वर्जन इंडिया में लॉन्च कर सकती है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BS6 इंजन के साथ अपग्रेड होने पर इन दोनों गाड़ियों की कीमत में 15 से 20 तक फीसदी तक इजाफा हो सकता है.
यानी वेरियंट के आधार पर BS6 Fortuner और Innova Crysta की कीमतों में 3 से 5 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. इस समय मौजूदा फॉर्च्यूनर की एक्स-शो रूम कीमत 27.83 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इनोवा क्रिस्टा की कीमत 14.93 लाख से शुरू होती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा देश में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने से पहले अपनी इटियोस रेंज की कारें बंद कर देगी. इस रेंज में अभी लिवा हैचबैक, इटियोस सेडान और इटियोस क्रॉस जैसी कारें बाजार में मौजूद हैं. इतना ही नहीं कंपनी अपना 1.4-लीटर वाला डीजल इंजन भी बंद करेगी, क्योंकि इसे BS6 में अपग्रेड करने की लागत काफी ज्यादा आ जाएगी.
खबरों की माने तो टोयोटा, मारुती सुजुकी के साथ मिलकर नई कारें लाने की तैयारी में है. दोनों ही कम्पनी एक साथ मिलकर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी और नई सी-सेगमेंट एमपीवी पर काम कर रही हैं, जोकि किआ सेल्टॉस व हुंडई क्रेटा को टक्का देगी जबकि नई एमपीवी को महिंद्रा मराजो को टक्कर देगी.
इस समय भारत में किआ सेल्टॉस को काफी पसंद किया जा रहा है इसकी वेटिंग भी काफी ज्यादा है. इतना ही नहीं महिंद्रा मराजो भी अपने एमपीवी सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है. देश में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए अगले साल अप्रैल से सिर्फ BS6 इंजन वाली ही गाड़ियां बेचीं जाएंगी. ऐसे में तमाम ऑटो कंपनियां तेजी से BS4 वाहनों को BS6 में अपग्रेड करने में लगी हुई हैं. अपग्रेड करने के बाद वाहनों की कीमतों में भी इजाफा होता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















