इन 5 एक्सेसरीज से रॉयल एनफील्ड बुलेट बन सकता है और भी शानदार, ज्यादा बेहतर लगेगा लुक
अगर आपके पास बुलेट है तो इस पर सवारी के वक्त आप एक अलग फील लेकर चलते होंगे. जी हां, बुलेट हमेशा खुद को दूसरों से अलग फील कराती है.
अगर आपके पास बुलेट है तो इस पर सवारी के वक्त आप एक अलग फील लेकर चलते होंगे. जी हां, बुलेट हमेशा खुद को दूसरों से अलग फील कराती है. इस बाइक का शुरू से ही जलवा रहा है. जब देश में कुछ चुनिंदा बाइक हुआ करती थी तब से बुलेट अपने सेगमेंट में राज करने वाली इकलौती बाइक है. एक जमाना था जब बुलेट किसी सड़क से गुजरे तो लोग उसे देखते थे. बीच में एक दौर ऐसा भी आया जब बुलेट बाजार से लगभग गायब सी हो गई. इसकी बड़ी और मुख्य वजह थी कि लोग बचत वाली बाइक खोजने लगे और बाजार में ऐसी कई बाइक आ गईं जो अच्छा माइलेज तथा कम रख-रखाव में अच्छा परफॉर्म करती थीं. लेकिन, पिछले कुछ सालों से एक बार फिर बुलेट का जमाना वापस लौट आया है और लोग इसे शान-ओ-शौकत से खरीद रहे हैं. अगर आपके पास भी Royal Enfield Bullets है तो यह खबर आपके काम की है. वैसे तो यह बाइक्स अपने जबरदस्त लुक्स और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन अगर आपने इसमें एक्सेसरीज लगा दिया तो इसका लुक और देखने लायक हो जाता है.
एलॉय व्हील्स
आप एलॉय व्हील्स से इसके लुक को काफी हद तक बदल सकते हैं. बहुत ही कॉस्मेटिक अपग्रेड 13-स्पोक अलॉय व्हील की कीमत करीब 6,300 रुपये (19 "फ्रंट और 18" रियर) है. ये रॉयल एनफील्ड क्लासिक और थंडरबर्ड मॉडल के लिए उपयुक्त हैं.
सीट
एक अच्छी आरामदायक सीट का होना भी बहुत जरूरी है. इस पर बैठने के बाद आपको अच्छा फील होना चाहिए. एक मानक सीट के रूप में क्लासिक और इलेक्ट्रा फिट है. आप इसमें अलग से भी सीट बनवा सकते हैं.
लेग गार्ड
आप जो भी बाइक रखते हैं उनमें प्राथमिकताओं की सूची में सेफ्टी सबसे पहले होनी चाहिए. इसके लिए लेग गार्ड बेहद जरूरी है. यह दुर्घटना की स्थिति में आपके पैरों की सुरक्षा करेगा और साथ ही बाइक के लुक को भी बढ़ाता है.
आफ्टरमार्केट हेडलैम्प्स
इसके लिए आफ्टरमार्केट हेडलैम्प्स भी आते हैं. हालांकि, कम ही लोग इनका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, यह भी बाइक के लुक को काफी हद तक बढ़ा देते हैं. आफ्टरमार्केट हेडलैम्प्स काफी लोकप्रिय हैं. आप हेलो रिंग के साथ सेट किया गया एक नया हेड लैंप लगवा सकता है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















