Ola S1 Pro स्कूटर के मालिक ने अपने स्कूटर में खुद लगा दी आग, जानिए वजह
Electric Scooter: यह पहला मामला है जब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक स्कूटर की पर्फोर्मेंश से इतने नाराजा हैं. हालांकि पहले एक मालिक ने अपने स्कूटर को एक गधे से बांध दिया और शहर में उसकी परेड कराई.

Ola S1 Pro Electric Scooter: तमिलनाडु में एक ओला इलेक्ट्रिक एस 1 प्रो मालिक ने स्कूटर के प्रदर्शन और रेंज से निराश होने के बाद अपने स्कूटर में आग लगा दी. जहां हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं, यह पहली घटना है जहां किसी मालिक ने अपने वाहन को आग लगाने का फैसला किया है.
घटना का वीडियो सन न्यूज पर सामने आया, जिसमें मालिक डॉ पृथ्वीराज को स्कूटर पर पेट्रोल डालते हुए दिखाया गया है, उसे आग लगाने से पहले जो एक सड़क के किनारे खड़ा है. रिपोर्टों के अनुसार, मालिक स्कूटर के परफोर्मेंश और रीयल वर्ल्ड की रेंज से नाखुश था. उन्होंने इस घटना से 3 महीने पहले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी ली थी, और तब से, तीन अलग-अलग मौकों पर ईवी के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ा था.
पृथ्वीराज ने पहले इस मुद्दे के बारे में ओला इलेक्ट्रिक से शिकायत की थी, लेकिन इंस्पेक्शन करने पर ओला सपोर्ट टीम को कोई खामी नहीं मिली. घटना तमिलनाडु में अंबुर बाईपास रोड के पास हुई. मालिक का दावा है का स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर केवल 44 किलोमीटर ही चल पाता था. इससे हताश होकर उन्हें यह दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठाया.
हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी एक अन्य घटना में, महाराष्ट्र के एक मालिक ने अपने स्कूटर को एक गधे से बांध दिया और महाराष्ट्र के परली वैजनाथ शहर में उसकी परेड कराई. स्कूटर पर बैनर लगे थे और लोगों से कंपनी पर भरोसा नहीं करने को कहा गया था. महाराष्ट्र के बीड जिले में रहने वाले मालिक सचिन गिट्टे कथित तौर पर डिलीवरी लेने के 6 दिन बाद स्कूटर के खराब होने के बाद कंपनी से प्रतिक्रिया की कमी से निराश थे.
ओला इलेक्ट्रिक को वर्तमान में ग्राहकों और संभावित खरीदारों दोनों से काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी ने हाल ही में 1,441 Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों को वापस बुलाया है, जिससे स्कूटर में आग लगने वाले स्कूटर के बैच में बने स्कूटरों का डिटेल्ड चेकअप होगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग के खतरे को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाएगी और डिफॉल्ट करने वाले निर्माताओं पर भारी जुर्माना लगाएगी.
यह भी पढ़ें: Best Mileage Bike: इन बाइकों के सामने 100 रुपये लीटर वाला पेट्रोल भी लगेगा सस्ता, जानिए कितना देती हैं माइलेज
यह भी पढ़ें: CSR 762 Electric Bike: आ रही है किलर लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक स्पीड और रेंज को होगा शानदार कॉम्बिनेशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























