190km की रेंज वाला सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिर्फ 53,000 रुपये से शुरू कीमत, जानें खासियत
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मौजूदा समय में तमाम इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में आ चुके हैं और अब एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में आया है.

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मौजूदा समय में तमाम इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में आ चुके हैं और अब एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में आया है. आगरा बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता NIJ ऑटोमोटिव ने Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. इसकी कीमत 53,000 रुपये से शुरू होती हैं, जो बैटरी पैक के आधार पर 98,000 रुपये तक जाती हैं. इसमें वाल्व रेगुलेटेड लेड-एसिड (वीआरएलए) और लिथियम फेरो फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी पैक का विकल्प मिलता है. इसमें कई वैरिएंट मिलेंगे.
रेंज और चार्जिंग
NIJ Accelero+ में तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं. सबसे एफिशिएंट ईको मोड में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्जिंग पर 190 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. हालांकि, शहर में यह रेंज कम हो जाएगा. एलएफपी बैटरी पैक में 1.5kW (48V), 1.5kW (60W) और एक दोहरी बैटरी 3kW (48V) का विकल्प मिलता है. लेड-एसिड बैटरी पैक को 3A पावर सॉकेट से 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. वहीं, लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक को 6A सॉकेट से 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
NIJ Accelero+ में इंपीरियल रैड, ब्लैक ब्यूटी, पर्ल व्हाइट और ग्रे टच कलर ऑप्शन मिलेंगे. स्कूटर में डुअल LED हेडलैंप, LED DRLs और बूमरैंग स्टाइल के एलईडी इंडिकेटर्स दिए गए हैं. इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, USB चार्जिंग, रिवर्स असिस्ट और चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स होंगे.
मुकाबला
बाजार में इसका Ather 450X, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, टीवीएस आईक्यूब, PURE EV ETrance Neo, एम्पीयर ज़ील Hreo इलेक्ट्रिक फोटॉन और प्योर EV EPluto 7G जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा. इन स्कूटर्स की रेंज 80km से लेकर 120km तक की है और कीमत 70 हजार रुपये से लेकर 1.2 लाख रुपये तक है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
Source: IOCL






















