25 मार्च को लॉन्च होगा कोमाकी DT 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर, 220km तक की देगा रेंज
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी भारतीय बाजार में अपना हाई-स्पीड ई-स्कूटर डीटी 3000 लॉन्च करने वाली है.

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी भारतीय बाजार में अपना हाई-स्पीड ई-स्कूटर डीटी 3000 लॉन्च करने वाली है. इसे 25 मार्च को लॉन्च किया जाना है. इसकी कीमत लगभग 1,15,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये होगी. हालांकि, कंपनी की ओर से अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की कोई तस्वीर जारी नहीं की गई है. बता दें कि कोमाकी डीटी 3000 कंपनी का इस साल लॉन्च किया जाने वाला तीसरा प्रोडक्ट होगा, इससे पहले रेंजर और वेनिस को कंपनी लॉन्च कर चुकी है.
नया ई-स्कूटर पावरफुल 3000 वॉट बीएलडीसी मोटर के साथ आ सकता है. इसमें 62V,52AH की एडवांस लिथियम बैटरी हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 180 से 220 किमी की रेंज दे सकता है. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी / घंटा हो सकती है. कोमाकी डीटी 3000 अपने रजिस्ट्रेशन मॉडल की कैटेगरी में ब्रांड का छठा प्रोडक्ट होगा.
कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ने कहा कि 'हम डीटी 3000 हाई-स्पीड स्कूटर के साथ ग्राहकों का दिल जीतने जा रहे हैं.' रिपोर्ट्स के अनुसार, कोमाकी डीटी 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. इनमें फीचर्स भी अलग-अलग हो सकते हैं.
मुकाबला
बाजार में कोमाकी डीटी 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होने वाली है. इसके लिए सबसे बड़ी मुश्किल ओला S1 प्रो, सिंपल वन और ईव सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर होंगे. ओला S1 प्रो की कीमत करीब 1.10 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये से शुरू होती है. इसमें 3.97kWh का बैटरी पैक है, यह 181 किमी की रेंज देता है.
वहीं, सिंपल एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर 'सिंपल वन' में 4.8 kWh का बैटरी पैक है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर ईको मोड में 203 किमी की रेंज देता है. इसकी कीमत भी करीब 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, माइनस सब्सिडी) है. इसके अलावा ईव सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 1.39 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है. यह सिंगल फुल चार्ज पर 120 किमी से ज्यादा की रेंज ऑफर करता है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
Source: IOCL





















