Bike Comparison: एक ही सेगमेंट में आती हैं टीवीएस Raider और Keeway SR 125, जानिए कौन सी है आपके लिए बेस्ट
टीवीएस रेडर 125 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 85,973 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 99,990 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. वहीं कीवे एसआर 125 की एक्स शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है.

TVS Raider 125 vs Keeway SR 125: देश में 125cc दोपहिया वाहनों का सेगमेंट बहुत पोपुलर है और इस सेगमेंट में मॉडल की लंबी रेंज मौजूद है. ऐसे में यदि आप भी कोई 125cc की बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इस सेगमेंट में बाजार में मौजूद दो मॉडल्स का कंपेरिजन करके बताने वाले हैं. इनमें टीवीएस रेडर और कीवे सीआर 125 शामिल हैं.
इंजन और माइलेज कंपेरिजन
टीवीएस रेडर में एक 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 11.38 PS की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक में 67 kmpl की ARAI प्रमाणित माइलेज मिलती है.
कीवे एसआर 125 में एक 125 सीसी का इंजन मिलता है. यह इंजन 9.83 PS की पावर और 8.2 Nm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.
ब्रेकिंग और सस्पेंशन कंपेरिजन
टीवीएस रेडर के अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है. सस्पेंशन के लिए इस बाइक में आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की ओर 5 स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है.
जबकि कीवे एसआर 125 के फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक मिलता है. सस्पेंशन के लिए इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की ओर 5 स्टेप प्रीलोडेड एडजस्टेबल ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है.
प्राइस कंपेरिजन
टीवीएस रेडर 125 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 85,973 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 99,990 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
कीवे एसआर 125 का एक ही वैरिएंट बाजार में मौजूद है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- Budget 125cc Bikes: चाहिए स्पोर्टी लुक वाली बजट बाइक, तो आपके लिए मौजूद हैं ये विकल्प
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















